पा‌र्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा उत्सव 18 को

श्री आत्मानंद जैन सभा के तत्वावधान में साध्वी श्री सुमनीषा जी .सा. ने श्री आत्म-वल्लभ जैन उपाश्रय के श्रीमति मोहनदेई ओसवाल हॉल में श्रमण भगवान महावीर स्वामी जी की अंतिम देशना श्री उत्तराध्ययन सूत्र पर प्रवचन करते हुए फरमाया कि साधु धर्म का आचार क्या होना चाहिए। उन्होंने इस पर विवेचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 09:04 PM (IST)
पा‌र्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा उत्सव 18 को
पा‌र्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा उत्सव 18 को

संस, लुधियाना : श्री आत्मानंद जैन सभा के तत्वावधान में साध्वी श्री सुमनीषा जी .सा. ने श्री आत्म-वल्लभ जैन उपाश्रय के श्रीमति मोहनदेई ओसवाल हॉल में श्रमण भगवान महावीर स्वामी जी की अंतिम देशना श्री उत्तराध्ययन सूत्र पर प्रवचन करते हुए फरमाया कि साधु धर्म का आचार क्या होना चाहिए। उन्होंने इस पर विवेचन किया।

उन्होंने परिषहों का वर्णन करते हुए मल परिषह पर विवेचन किया कि साधक को कैसी भी परिस्थिति हो नहाना वर्जित है। श्रीसंघ अध्यक्ष भारत भूषण जैन 'भारती' ने बताया कि साध्वी श्री म.सा. का चातुर्मास प्रारम्भ होते ही प्रतिदिन श्री नमस्कार महामंत्र आराधना, प्रतिदिन दैनिक प्रवचन, दीपक एकासना, श्री पंच परमेष्ठि नमस्कार महामंत्र अनुष्ठान, अन्त लब्धिनिधान श्री गौतम स्वामी लब्धि तप (28 दिवसीय तपश्चर्या), बाल शिविर, लुक्खी नीवि तप, कष्ट निवारण एकासना, शाश्वत गिरिराज श्री शत्रुंजय तीर्थ की भाव यात्रा, प्रतिभा की खोज आदि विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। उन्होंने यह भी बताया कि 22 अगस्त को जीव दया पालन निमित्ते सामूहिक आयंबिल एवं अनेक जैन धर्म प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। 18 अगस्त को प्रात: 10:00 बजे भगवान श्री पाश्‌र्र्वनाथ निर्वाण कल्याणक के उपलक्ष्य में श्री कलिकुण्ड पाश्‌र्र्वनाथ जैन मंदिर, दाल बाजार में पाश्‌र्र्वनाथ पंच कल्याणक पूजा का आयोजन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर सौरभ जैन 'मुन्हानी', राकेश जैन अध्यक्ष होशियारपुर श्रीसंघ, सुरिन्द्र कुमार जैन 'मुन्हानी', पवन कुमार जैन 'सोनू', नवल किशोर जैन, मिन्नी जैन आदि ने भजन गाकर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया। संक्रांति भजन तरसेम जैन आगरा वालों ने गाया। पूज्य साध्वी श्री जी म.सा. ने विभिन्न स्तोत्रों का पाठ पठन करते हुए संक्रांति नाम का प्रकाश किया।

chat bot
आपका साथी