लुधियाना में शर्टलेस डांस के बाद हमले के आरोपितों को कल अदालत में पेश करेगी पुलिस, जानें पूरा मामला

न्यू सुभाष नगर इलाके में शराब पी कर शर्टलेस डांस करने तथा विरोध करने पर घर में घुस कर हमला करने के 4 आरोपितों को थाना टिब्बा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मंगलवार अदालत में पेश किया जाएगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 11:30 AM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 11:30 AM (IST)
लुधियाना में शर्टलेस डांस के बाद हमले के आरोपितों को कल अदालत में पेश करेगी पुलिस, जानें पूरा मामला
शराब पीकर शर्टलेस डांस करने के आरोपितों को मंगलवार काे अदालत में पेश करेगी पुलिस। (फाइल फाेटाे)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। न्यू सुभाष नगर इलाके में शराब पी कर शर्टलेस डांस करने तथा विरोध करने पर घर में घुस कर हमला करने के 4 आरोपितों को थाना टिब्बा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मंगलवार अदालत में पेश किया जाएगा। एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान न्यू सुभाष नगर निवासी आशु, उसका भाई साहिल समेत पंजाबी बाग कालोनी निवासी अप्पा तथा मोहम्मद वरीश के रूप में हुई।

मामले में न्यू सुभाष नगर निवासी दुल्ला, दुले की मां, टिब्बा कालोनी निवासी मिस्टर, प्रदीप, संदीप, निक्का, माया पुरी निवासी पुनी डोन, रिशी नगर निवासी रवि, आदिन तथा उनके 7 अज्ञात साथियों की पुलिस को तलाश है। पुलिस ने बस्ती जोधेवाल की गली नंबर 2 निवासी उमेश कुमार की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 6 अगस्त को वो न्यू सुभाष नगर निवासी अपनी बहन मोनिका के घर गया था। जहां देर रात तक आरोपित शराब के नशे में धुत होकर डीजे पर डांस कर रहे थे। उन लोगों ने अपनी शर्ट्स उतार रखीं थीं। जब उमेश कुमार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। उनसे बचने के लिए वो भाग कर अपनी बहन के घर में घुस गया।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में AAP नेता व कबड्डी कोच काका पहलवान पर हमला, जान से मारने की धमकियां देकर आराेपित फरार

आरोपितों के ठिकानों पर पुलिस दे रही दबिश

आरोपित उसका पीछा करते हुए घर के अंदर तक चले आए। जहां उन लोगों ने उमेश के साथ मारपीट के अलावा उसकी बहन को बेइज्जत करने के लिए उसके साथ खींचतान की। बाहर खड़ी उमेश तथा एक अन्य व्यक्ति के एक्टिवा स्कूटर भी तोड़ दिए। गुरदेव सिंह ने कहा कि अन्य आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की लुधियाना में रेड, भ्रूण लिंग जांच के नाम पर करते थे ठगी; महिला समेत तीन गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी