विधायक ने बिना विरोध खाली करवा दी झुग्गियां, नगर निगम से दिलवाए फ्लैट Ludhiana News

विधायक संजय तलवाड़ ने बिना किसी विरोध के झुग्गियां खाली करवा दी। विधायक ने नगर निगम से झुग्गी वालों को फ्लैट दिलाए और सभी को कब्जे वाली जगह खाली करने का निर्देश दिया।

By Edited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 03:31 PM (IST)
विधायक ने बिना विरोध खाली करवा दी झुग्गियां, नगर निगम से दिलवाए फ्लैट Ludhiana News
विधायक ने बिना विरोध खाली करवा दी झुग्गियां, नगर निगम से दिलवाए फ्लैट Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। राजीव गांधी कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट पर कब्जा जमाकर बैठे लोगों को हटाने में नगर निगम व ग्रेटर लुधियाना एरिया डवलपमेंट अथॉरिटी (ग्लाडा) के अफसर पूरी तरह से नाकाम रहे। निगम व ग्लाडा के अफसर कई बार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे, लेकिन झुग्गी वालों के विरोध में उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा।

वहीं अब विधायक संजय तलवाड़ ने बिना किसी विरोध के झुग्गियां खाली करवा दी। विधायक ने नगर निगम से झुग्गी वालों को फ्लैट दिलाए और सभी को कब्जे वाली जगह खाली करने का निर्देश दिया। इसके बाद झुग्गी वालों ने सामान उठाना शुरू कर दिया। रविवार तक सभी झुग्गी वाले राजीव गांधी कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट को पूरी तरह से खाली कर देंगे।

विधायक संजय तलवाड़ ने वीरवार को 36 झुग्गी वालों को नगर निगम से फ्लैटों की अलॉटमेंट लेटर दिलाए। अलॉटमेंट लेटर मिलने के बाद पार्षद संदीप कुमार व उनके पति गौरव भट्टी ने झुग्गी वालों को फ्लैटों में शिफ्ट करने में मदद की। विधायक संजय तलवाड़ ने बताया कि नगर निगम व ग्लाडा के अफसर कई बार कार्रवाई करने के लिए यहां आते रहे लेकिन झुग्गी वालों के विरोध के कारण कार्रवाई नहीं कर सकें। उन्होंने बताया कि झुग्गी वालों को कहा गया कि उन्हें फ्लैट अलॉट किए जा रहे हैं जिसके बाद वह जगह खाली करने के लिए राजी हुए।

उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास फ्लैट के लिए जमा होने वाली राशि नहीं थी जिसका बंदोबस्त भी उन्होंने समर्थकों से करवाया। आसपास जो भी झुग्गियां हैं उनको भी फ्लैट देकर जगह को खाली करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट को खाली करवाने के बाद उसे फिर से ग्रीनरी में तबदील कर दिया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी