गुल•ार ग्रुप में आनलाइन टूल्स विषय पर वर्कशाप का आयोजन

गुल•ार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा अपने विद्यार्थियों को तकनीक में आ रहे बदलावों के साथ अप टू डेट करने के लिए वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप का आयोजन इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरस्टेशन सेल और इंस्टीच्यूशन इनोवेशन कौंसिल के सहयोग के साथ करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 09:09 PM (IST)
गुल•ार ग्रुप में आनलाइन टूल्स विषय पर वर्कशाप का आयोजन
गुल•ार ग्रुप में आनलाइन टूल्स विषय पर वर्कशाप का आयोजन

जागरण संवाददाता, खन्ना : गुल•ार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा अपने विद्यार्थियों को तकनीक में आ रहे बदलावों के साथ अप टू डेट करने के लिए वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप का आयोजन इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरस्टेशन सेल और इंस्टीच्यूशन इनोवेशन कौंसिल के सहयोग के साथ करवाया गया। जिस में 250 के करीब के इंजीनियरिग और मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।इस दौरान विद्यार्थियों को गूगल द्वारा दिए जा रहे फ्री पावरफूल एप्स की जानकारी दी। गूगल की सहयोगी ऐपस और वेब -आधारित मैसेजिग सेवाओं के लिए किसी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की •ारूरत नहीं पड़ती है। विद्यार्थियों को बताया गया कि गूगल का माइक्रोसाफ्ट एक्सचेंज कानूनी सेवायें प्रदान करता है। इसके साथ ही जी -मेल, कैलंडर, ईमेल माइग्रेशन टूल, गूगल के द्वारा सोशल मीडिया, दस्तावे•ा के अदान प्रदान, वर्चुअल कानफरंसिग आदि बारे विस्तार सहित जानकार करवाया गया। ऐसे बहुत से फ़ायदों के कारण ही दुनिया भर के लाखों उपभोगकरता गूगल ऐपस का प्रयोग कर रहे हैं। इसके इलावा विद्यार्थियों को गूगल द्वारा जाने वाली 30 जी बी स्टोरेज, शक्तिशाली सपैम फिल्टरिग, मेसेज थ्रैडिग की जानकारी भी दी गई।

इस मौके पर गुल•ार ग्रुप के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर गुरकीरत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में तेजी के चलते कार्य करने के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव आ गए हैं। जिसके चलते आज रोज कुछ नया करने का जज्बा होना जरूरी है। यह क्रांतिकारी बदलाव छात्रों के सिलेबस का हिस्सा नहीं बन सकते जबकि इस तरह के सेमिनार व एकस्पर्ट लेक्चर छात्रों को समय के साथ ही प्रैक्टिकल जानकारी देने में सहायक सिद्ध होते हैं।

chat bot
आपका साथी