कांग्रेस की बेरुखी के चलते बदल रहा ट्रेनों का रूट : छाहड़िया

करीब छह महीने पहले खन्ना में रुकने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों के रूट में बदलाव के लिए रेलवे के डिप्टी डायरेक्टर कोचिग ने पत्र निकाला था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 10:00 PM (IST)
कांग्रेस की बेरुखी के चलते बदल रहा ट्रेनों का रूट : छाहड़िया
कांग्रेस की बेरुखी के चलते बदल रहा ट्रेनों का रूट : छाहड़िया

जागरण संवाददाता, खन्ना : करीब छह महीने पहले खन्ना में रुकने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों के रूट में बदलाव के लिए रेलवे के डिप्टी डायरेक्टर कोचिग ने पत्र निकाला था। जुलाई माह में निकले इस पत्र के अनुसार मुंबई के लिए जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस, हुजूर साहिब जाने वाली नांदेड़ एक्सप्रेस और हरिद्वार जाने वाली अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस के रूट बदलाव के लिए आदेश जारी हुए थे। लेकिन इतना समय मिलने के बावजूद भी कांग्रेस की बेरुखी के चलते यह रूट अब बदले जा रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज छाहड़िया ने इसके लिए सांसद डा. अमर सिंह को भी जिम्मेदार बताया।

छाहड़िया ने कहा कि ट्रेनों के बदलाव को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए और रेल मंत्री से भी सांसद ने मुलाकात नहीं की। उन्होंने सिर्फ डीआरएम को पत्र लिखकर ट्रेनों के रूट में बदलाव की जानकारी मांगी थी। इन ट्रेनों के रूट बदलाव को रद करवाने के लिए उनके (छाहड़िया) के प्रयासों के कारण बदलाव को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था।

छाहड़िया ने कहा कि कांग्रेस की साजिश के अधीन ही इन ट्रेनों में बदलाव हो रहा है। नई ट्रेनों को रुकवाने के प्रयास करने के बजाय सांसद के कार्यकाल में पुरानी ट्रेनें भी बंद हो रहीं। खन्ना शहर के लिए इस बेरुखी के चलते लोगों में चर्चित इस बात को बल मिला है कि कांग्रेस खन्ना के विकास के लिए गंभीर नहीं है। अगर सांसद ने इन ट्रेनों के बदले रूट को पक्के तौर पर रद करवाने के लिए पुख्ता प्रयास न किए तो यह ट्रेनें सांसद की साजिश का शिकार होकर खन्ना में नहीं रुकेंगी।

chat bot
आपका साथी