भंडारे के लिए रविवार को रवाना होगा राशन

महंत श्री गंगा पुरी जी महाराज और श्री बंसी पुरी जी महाराज की प्रेरणा से श्री केदारनाथ श्री बद्रीनाथ और श्री हेमकुंट साहब में भंडारा करवाया जा रहा है। इस संबंधी अखिल भारतीय श्री संगमेसवर सेवा दल की तरफ से शहर निवासियों के सहयोग से एक मई रविवार को ट्रक रवाना किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Apr 2022 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2022 08:29 PM (IST)
भंडारे के लिए रविवार को रवाना होगा राशन
भंडारे के लिए रविवार को रवाना होगा राशन

जागरण संवाददाता, खन्ना: महंत श्री गंगा पुरी जी महाराज और श्री बंसी पुरी जी महाराज की प्रेरणा से श्री केदारनाथ, श्री बद्रीनाथ और श्री हेमकुंट साहब में भंडारा करवाया जा रहा है। इस संबंधी अखिल भारतीय श्री संगमेसवर सेवा दल की तरफ से शहर निवासियों के सहयोग से एक मई रविवार को ट्रक रवाना किए जा रहे हैं। सेवक मनोज कुमार ने बताया कि चार मई को भंडारा संगत के लिए शुरू किया जाएगा। करीब तीन महीने संगत के लिए लंगर की सेवा चलती रहेगी। इस मौके मनोज कुमार, भरथरी बांसल, बिट्टू बिरमानी, रमणीक जैन, मनीष वर्मा, विशाल बौबी, नरेश रिकू, योगराज सिंह गोगिया, विकास अग्रवाल, नरेश राणा, कपिल सूद, संजू साहनेवालिया, हंस राज बिरानी, मदन लाल हसीजा, मंगत राकेश भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी