भगवान कृष्ण-बलराम रथयात्रा के उपलक्ष में निकली भव्य प्रभात फेरी

अंन्तरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ चंडीगढ की प्रेरणा से इस्कॉन फेस्टीवल कमेटी खन्ना की ओर से छठी भगवान कृष्ण बलराम रथयात्रा तीन अक्तूबर दिन रविवार को निकाली जाएगी। इसे लेकर जहां बडे पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं वहीं रथयात्रा से पहले निकाली जाने वाली प्रभात फेरियां का सिलसिला आज से शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:02 PM (IST)
भगवान कृष्ण-बलराम रथयात्रा के उपलक्ष में निकली भव्य प्रभात फेरी
भगवान कृष्ण-बलराम रथयात्रा के उपलक्ष में निकली भव्य प्रभात फेरी

जागरण संवाददाता, खन्ना : अंन्तरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ, चंडीगढ की प्रेरणा से इस्कॉन फेस्टीवल कमेटी, खन्ना की ओर से छठी भगवान कृष्ण बलराम रथयात्रा तीन अक्तूबर दिन रविवार को निकाली जाएगी। इसे लेकर जहां बडे पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं वहीं रथयात्रा से पहले निकाली जाने वाली प्रभात फेरियां का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। इस्कॉन फेस्टीवल कमेटी, खन्ना चेयरमैन पवन सचदेवा (प्रिय गोविद दास) ओर महासचिव हरविदर शंटू के सानिध्य में रविवार को सब्जी मंडी की बैकसाइड स्थित न्यू माडल टाऊन के शिव दुर्गा मंदिर बाबा लाल दयाल जी से प्रभात फेरी सुबह निकली गई।

विशेष अतिथि समाजसेवी पुष्कराज सिंह, राजेंद्र पुरी प्रेसिडेंट पंजाब खत्री चेतना मंच ने विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रभात फेरी को रवाना किया। जिसने सुबह प्रारंभ होकर पूरे इलाके का भ्रमण किया, जिसका नेतृत्व नगर कौंसिल खन्ना के पूर्व अध्यक्ष संत राम सरहदी ने किया। इस अवसर पर प्रभात फेरी के मार्ग में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री गुरु अर्जन देव जी के पदाधिकारियों ने प्रभात फेरी का स्वागत किया।

इस अवसर पर पंडित जय राम, श्याम लाल नारंग, दलजीत थापर, चमन लाल, बंसी लाल, गुरमीत नागपाल पार्षद, विजय कुमार, नवीन कुमार, मुल्ख राज, भगत राम, रमेश कुमार, अशोक कुमार, राजाराम, रामप्रकाश, करमचंद, रामजीत बहल, मुनीलाल, पंडित वासुदेव, भूपेंदर सरहदी, गुरप्रीत सरहदी के साथ-साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री गुरु अर्जुन देव जी के सदस्यों के साथ साथ चेयरमैन पवन सचदेवा (प्रिय गोविद दास), सरप्रस्त ब्रज मोहन गुप्ता, महासचिव हरविदर शंटू, वाईस चेयरमैन संजय घई, वासदेव बत्तरा, सुशील कुमार शीला, वाईस प्रेजीडेंट शिव हरगना, वाईस प्रेजिडेंट सुभाष मोदी, मीडिया सचिव हरीश गुप्ता, राज कुमार मैनरो, दलजीत थापर, सचिव उद्य चम्म, विशाल बावी, पीआरओ एडवोकेट अमित वर्मा, कैशियर बृज मोहन शर्मा, अमरीश शर्मा सीए, सह सचिव निखिल लांबा, हिमांशु शर्मा, प्रभात फेरी सचिव ब्रह्मदेव वर्मा, सलाहकार ड़ा राजीव रिहान, सुरक्षा निर्देशक संजीव शर्मा, भुपिदर सरहदी, भंडारा सचिव चंदन मनी ढंड, भण्डारा वितरण सचिव कमल कपूर, विक्रम स्वामी, हंसराज वीरानी, अमित वर्मा, भी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी