गांवों के विकास के लिए 1.06 करोड़ की ग्रांट जारी

खन्ना ब्लाक के गांवों के विकास कार्यों के लिए ब्लाक समिति खन्ना के चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी रोहणों की तरफ से एक करोड़ छह लाख 57 हजार की ग्रांट जारी की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:52 PM (IST)
गांवों के विकास के लिए 1.06 करोड़ की ग्रांट जारी
गांवों के विकास के लिए 1.06 करोड़ की ग्रांट जारी

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना ब्लाक के गांवों के विकास कार्यों के लिए ब्लाक समिति खन्ना के चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी रोहणों की तरफ से एक करोड़ छह लाख 57 हजार की ग्रांट जारी की गई है। गांवों की पंचायतों को ग्रांट के चेक सोमवार को विधायक गुरकीरत कोटली ने बांटे। कोटली ने कहा कि कांग्रेस सरकार गांवों के विकास के लिए वचनबद्ध है। सरकार की ओर से गांवों के विकास के लिए लगातार ग्राटें दीं जा रही हैं। इसके साथ विकास काम भी तेजी से जारी है।

चेयरमैन सतनाम सिंह ने कहा कि विधायक कोटली की अगुआई में गांवों की सूरत बदलने के लिए सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

इसमें गांव गोह को 25 लाख 23 ह•ार, हरेओं कलां को 13 लाख 67 ह•ार, मलकपुर को 8 लाख 56 ह•ार, माजरा रहोण को 9 लाख 81 ह•ार, बूथगढ़ को 7 लाख 81 ह•ार, रतनहेड़ी को 11 लाख 27 ह•ार, महौण को 4 लाख 24 हजार, रामगढ़ को 12 लाख 29 ह•ार और ललहेड़ी को 13 लाख 64 ह•ार रुपये से अधिक ग्रांट जारी की गई है। इस मौके डा. गुरमुख सिंह चाहल, ब्लाक प्रधान बेअंत सिंह जस्सी किशनगढ़, दीदार सिंह ललहेड़ी, सतिदर सिंह गोह, पाल सिंह गोह, गुरप्रीत सिंह बूथगढ़, सरपंच कमलदीप कौर माजरा रहौण भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी