लुधियाना में जान से मारने की धमकी दे मांगी 35 लाख की रंगदारी, गैंगस्टर समेत 11 पर केस दर्ज

अमित ने बताया कि गैंगस्टर विक्की मराडो के दोस्त ने कुछ महीने पहले उसके खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का पर्चा दर्ज कराया था। इसी को लेकर वे उससे पैसे मांग रहे थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 02:40 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 02:40 PM (IST)
लुधियाना में जान से मारने की धमकी दे मांगी 35 लाख की रंगदारी, गैंगस्टर समेत 11 पर केस दर्ज
लुधियाना में जान से मारने की धमकी दे मांगी 35 लाख की रंगदारी, गैंगस्टर समेत 11 पर केस दर्ज

लुधियाना, जेएनएन। गैंगस्टर व उसके साथियों ने रेल मुलाजिम को जान से मारने की धमकी देकर उससे 35 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपितों ने उस पर हमला करने का प्रयास किया। पीड़ित ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। अब थाना दुगरी पुलिस ने आरोपितों विक्की मराडो, बीआरएस नगर निवासी अमरीक सिंह, जसविंदर सिंह, टोनी और उनके 8 अज्ञात साथियों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

एसएचओ सुरिंदर कुमार ने बताया कि यह केस दुगरी के न्यू जीटीबी नगर निवासी अमित अरोड़ा की शिकायत पर दर्ज किया गया। अमित ने बयान दिया है कि गैंगस्टर विक्की मराडो के दोस्त ने कुछ महीने पहले उसके खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का पर्चा दर्ज कराया था। इसके बाद से वे लोग उससे 35 लाख रुपये देने की मांग कर रहे थे। 16 सितंबर की रात 9 बजे वो अपने दोस्त विशाल के साथ अपनी स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। देव नगर स्थित जैन मंदिर के पास आरोपितों ने उसकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा कर जबरदस्ती उसे रोक लिया। उनके हाथों में रिवॉल्वर, तलवार व अन्य घातक हथियार थे। वो लोग उसे जान से मारना चाहते थे। उसने अपनी गाड़ी को पीछे की ओर भगाकर अपनी व अपने दोस्त की जान बचाई।

एसएचओ सुरिंदर कुमार ने कहा कि आरोपितों की तलाश में रेड की जा रही है। जल्दी उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी