पुलिस खंगालेगी नशा तस्करों के ग्राहकों की लिस्ट

महानगर में लगातार लूट, झपटमारी और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अब नशा तस्करों को कड़ी बनाने की तैयार कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:21 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:21 AM (IST)
पुलिस खंगालेगी नशा तस्करों के ग्राहकों की लिस्ट
पुलिस खंगालेगी नशा तस्करों के ग्राहकों की लिस्ट

अर्शदीप समर, लुधियाना

महानगर में लगातार लूट, झपटमारी और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अब नशा तस्करों को कड़ी बनाने की तैयार कर रही है। लूटपाट और चोरी करने वाले अधिकतर आरोपितों को नशे की लत लगी हुई है, जिसके चलते लूटपाट व चोरी करने के बाद उक्त सामान बेच आरोपित नशे का सामान खरीदते हैं। ऐसे में हर एक नशा तस्कर के पास उनके ग्राहकों की लिस्ट रखी हुई है, जब भी उनके ग्राहक नशा लेने के लिए उन्हें फोन करते हैं तो तुरंत नशा तस्कर उन्हें नशे का सामान दे देते हैं। पुलिस का मानना है कि हर एक नशा तस्कर के साथ छोटे-छोटे 150 के करीब नशा खरीदने वाले ग्राहक जुड़े हुए हैं, जिनसे ही वह नशा का धंधा करता है। तस्कर और लुटेरों का चोली-दामन का रिश्ता

नशा तस्करों और लुटेरों का कहीं न कहीं चोली-दामन का रिश्ता होता है। पुलिस ऐसे अपराधियों तक पहुंचने के लिए नशा तस्करों को कड़ी बनाएगी। इसके लिए एक स्पेशल टीम काम करेगी। लुटेरे और नशा तस्कर करते हैं वॉट्सअप कॉल

पुलिस से बचने के लिए अधिकतर लुटेरे और नशा तस्कर वाट्सअप पर कॉल करते हैं, ताकि पुलिस के पास उनका रिकॉर्ड इकट्ठा न हो सके, लेकिन इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए नई थ्योरी पर काम कर रही है। नशा तस्करों की लिस्ट खंगाल रही पुलिस : एडीसीपी गुरप्रीत सिंह

एडीसीपी-1 गुरप्रीत सिंह सिकंद ने कहा कि नशा तस्करी करने वाले तस्करों का नेटवर्क लुटेरों, झपटमारों व चोरों के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नशा तस्करों से ग्राहकों की लिस्ट ली जा रही है, ताकि लुटेरों और झपटमारों पर भी पूरी तरह से शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्पेशल टीमें काम कर रही है।

chat bot
आपका साथी