Ludhiana Coronavirus Update : लुधियाना में घातक होता कोरोना, तीन माह में मिले थे 4876 मरीज, मार्च में अब तक 6294 संक्रमित

Ludhiana Coronavirus Update लुधियाना में कोरोना वायरस घातक रूप लेता जा रहा है। रविवार को भी जिले में 486 लोगों में कोरोना की पुष्टि रही जिनमें 437 लोग लुधियाना और बाकी अन्य जिलों के थे। इसके अलावा जिले को अलग-अलग अस्पतालों में 12 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 06:24 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update : लुधियाना में घातक होता कोरोना, तीन माह में मिले थे 4876 मरीज, मार्च में अब तक 6294 संक्रमित
लुधियाना में तीम माह में मिले थे 4876 मरीज, मार्च में अब तक 6294 संक्रमित।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में कोरोना वायरस घातक रूप लेता जा रहा है। अब रोजाना मिलने वाले नए केसों का आंकड़ा 400 पार कर गया और औसतन रोजाना आठ से दस लोगों की मौत हो रही है। रविवार को भी जिले में 486 लोगों में कोरोना की पुष्टि रही, जिनमें 437 लोग लुधियाना और बाकी अन्य जिलों के थे। इसके अलावा जिले को अलग-अलग अस्पतालों में 12 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जिनमें से दस लुधियाना के रहने वाले थे। मरने वाले सभी मरीजों की उम्र 50 से 85 के बीच थी और उन्हें दमा, डायबिटीज व हाईपरटेंशन की शिकायत थी। अब तक जिले में 33410 लोग कोरोना पोजटिव आ चुके हैं, जिनमें से 1118 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिले में स्थिति कितनी गंभीर होती जा रही है, उसका अनुमान अब इस बात से लगाया जा सकता है कि मार्च के इन 28 दिनों में जितने कोरोना के मामले आ चुके हैं, उतने मामले तो दिसंबर, जनवरी और फरवरी में मिलाकर नहीं आए। दिसंबर में कोरोना के 2533, जनवरी में 1024 और फरवरी में 1319 मामले आए थे। ऐसे में इन तीन महीनों में 4876 लोग पाजिटिव आए थे। अब मार्च के 28 दिनों में जिले के 6294 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि 89 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Ludhiana GST Scam: लुधियाना में 484 करोड़ की बोगस बिलिंग में दो गिरफ्तार, 19 फर्जी फर्में बना लिया 40 करोड़ का रिफंड

एक्टिव केस 2853, अस्पतालों में 360 मरीज
जिले में कोरोना बढ़ते मामलों के कारण एक्टिव केसों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। जनवरी व फरवरी तक जिले में जहां एक्टिव केस 500 से 800 के बीच में थे, वहीं मार्च में यह आंकड़ा बढ़कर अब तीन हजार के करीब पहुंचने वाला है। इतने एक्टिव केस तो सितंबर में भी नहीं थे, जब कोरोना का पीक था। सेहत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 20 अस्पतालों में 317 कोरोना पाजिटिव मरीज हैं, जबकि सिविल अस्पताल में 38 मरीज हैं। वहीं होम आइसोलेशन में 2071 मरीज हैं। इनमें से 13 मरीज वेंटीलेटर पर हैं।

पीएयू कैंपस में लगेगा वैक्सीनेशन कैंप, रजिस्ट्रार ने चिट्ठी निकाली
पीएयू के टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को कोरोना से बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंपस में एक अप्रैल को वैक्सीनेशन कैंप लगेगा। इसे लेकर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की ओर से पीएयू के सभी कालेजों के प्रमुख, डीन, डायरेक्टर व टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को इमेल के जरिए सूचित करते हुए वैक्सीनेशन करवाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- पंजाब की पंचायत का अनूठा फैसला, नशा बेचने वाले तस्कराें की जमानत नहीं करवाएंगे ग्रामीण
 
मरने वाले मरीज हैं इन इलाकों के
जिले में कोरोना से दम तोड़ने वालों में सलेम टाबरी निवासी 66 वर्षीय पुरुष, टिब्बा रोड निवासी 70 वर्षीय महिला, साहनेवाल निवासी 56 वर्षीय महिला, जगराओं निवासी 75 वर्षीय पुरुष, शिवजी नगर निवासी 76 वर्षीय पुरुष, माछीवाड़ा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, बीआरएस नगर निवासी 60 वर्षीय पुरूष, साहनेवाल निवासी 62 वर्षीय पुरूष,  हैबोवाल कलां निवासी 82 वर्षीय महिला और टिब्बा रोड निवासी 60 वर्षीय महिला शामिल रही।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी