Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज भी 18 + की नहीं होगी वैक्सीनेशन, 45 + का आठ सेंटरों पर हाेगा टीकाकरण

Ludhiana Coronavirus Vaccination जिले में वीरवार को भी 18 से 44 साल उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन नहीं होगी। शहर में पिछले चार दिनों से कोविशील्ड वैक्सीन नहीं आने की वजह से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन नहीं हो रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 08:18 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 08:18 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज भी 18 + की नहीं होगी वैक्सीनेशन, 45 + का आठ सेंटरों पर हाेगा टीकाकरण
जिले में वीरवार को भी 18 से 44 साल उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन नहीं होगी। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Vaccination:  जिले में वीरवार को भी 18 से 44 साल उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन नहीं होगी। शहर में पिछले चार दिनों से कोविशील्ड वैक्सीन नहीं आने की वजह से 18 से 44 साल की उम्र  के लोगों की वैक्सीनेशन नहीं हो रही है। देहात के क्षेत्रों में ही दो दिन से कुछेक सेंटरों पर ही बचाकर रखी गई कोविशील्ड  की कुछ डाेज गिने चुने लोगों को लग रही है। शहर में बनाए गए सभी सेंटरों पर मंगलवार से ही कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाॅक न होने की वजह से वैक्सीनेशन नहीं हो पा रही है।

 आने वाले एक दो दिनों में भी वैक्सीन आने की उम्मीद नहीं

सेहत विभाग के एक अधिकारी ने तो दबी जुबान में यहां तक कह दिया कि आने वाले एक दो दिनों में भी वैक्सीन आने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में इस उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन अधर में लटक गई है। वीरवार को भी शहर के किसी सेंटर में 18 से 44 साल की उम्र वालों की वैक्सीनेशन नहीं पाई। हालांकि दूसरी तरफ मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से भेजी गई कोविशील्ड की पांच हजार डोज से जिले में 45 साल से अधिक उम्र वाले लाेगों को वैक्सीन लग पाई।

वैक्सीन का स्टाॅक बेहद कम

वहीं वैक्सीन का स्टाक बेहद कम होने की वजह से वीरवार को केवल आठ सेंटरों पर 45 साल से अधिक उम्र वालों की कोविशील्ड की वैक्सीनेशन होगी। इनमें गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडलग्राम, इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल, इएसआईमाडल अस्पताल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फाॅर ब्वायज जगराओं, यूपीएचसी लेडी अस्पताल खन्ना, एसडीएच रायकोट, राधास्वामी सत्संग भवन रायकोट और एसडीएच समराला शामिल है।

यह भी पढ़ें-  Ludhiana Coronavirus Vaccination: पंजाब में 18+ की वैक्सीनेशन में लुधियाना नंबर वन, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें- लुधियाना के साहनेवाल खुर्द में बाहरी लोगों को अंतिम संस्कार से पहले पुलिस व सरपंच को देनी होगी सूचना

यह भी पढ़ें-  Villages Ground Report: पंजाब का कोरोना मुक्त गांव; न कोई पांबदी और न ठीकरी पहरा, समझदारी के 'हथियार' से हारा कोरोना

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी