स्मार्ट क्लासरूम में विद्यार्थियों के साथ बेंच पर बैठे कैप्टन

स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह स्मार्ट क्लासरूम देखने के लिए क्लास-6 में पहुंचे। क्लासरूम में जाते ही वह बच्चों के साथ बेंच पर बैठ गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Aug 2018 12:48 PM (IST) Updated:Wed, 15 Aug 2018 12:48 PM (IST)
स्मार्ट क्लासरूम में विद्यार्थियों के साथ बेंच पर बैठे कैप्टन
स्मार्ट क्लासरूम में विद्यार्थियों के साथ बेंच पर बैठे कैप्टन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह स्मार्ट क्लासरूम देखने के लिए क्लास-6 में पहुंचे। क्लासरूम में जाते ही वह बच्चों के साथ बेंच पर बैठ गए। कैप्टन बेंच पर बैठे तो उनके साथ शिक्षामंत्री ओपी सोनी व भारत भूषण आशु भी बैठ गए। बच्चों के साथ बैठते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टीचर्स की कारगुजारी पूछनी शुरू कर दी। कैप्टन बच्चों से जैसे-जैसे सवाल पूछते रहे बच्चों ने भी बेबाकी के साथ जवाब दिए। कैप्टन ने बच्चों से पूछा कि टीचर समय पर क्लास में आते हैं, स्कूल में प्रार्थना सभा होती है। टीचर्स का पढ़ाया समझ में आता है या नहीं। इस पर बच्चों ने कहा कि टीचर नियमित तौर पर उन्हें पढ़ाते हैं और प्रार्थना सभा भी रोज होती है। उसके बाद कैप्टन ने उनकी किताब उठाकर देखनी शुरू की और बच्चों से सिलेबस के बारे में बात करने लगे। बच्चों के जवाब सुनकर कैप्टन खुश हुए और उसके बाद उन्होंने बच्चों को कहा कि अब उनके लिए स्मार्ट क्लासरूम बना दिए गए हैं। इसका फायदा उनके रिजल्ट में दिखना चाहिए।

अफसर करते रहे इंतजार, कैप्टन प्रदर्शनी देखने चले गए

मंत्री, सांसद, विधायक व शिक्षा विभाग के अफसर उद्घाटन स्थल पर कैप्टन का इंतजार करते रहे। वहीं कैप्टन गेट पर अंदर प्रवेश करते ही कार से उतर गए और साथ लगी प्रदर्शनी देखने चले गए। एक स्टॉल पर जाने के बाद अफसर व नेता भागकर वहां गए और फिर कैप्टन को उद्घाटन स्थल तक लाए। इस दौरान कैप्टन बच्चों से मिलकर आगे निकले। खिलाड़ियों से रूबरू हुए शिक्षामंत्री

शिक्षामंत्री ओपी सोनी ने खेल मैदान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खिलाडि़यों से सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार, डीजीएसई प्रशांत गोयल व अन्य भी उपस्थित हुए। इसके अलावा उन्होंने प्रदर्शनी का जायजा भी लिया। सीएम सिक्योरिटी ने पकड़ा पुलिस का कैमरामैन

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जब स्कूल में प्रवेश कर रहे थे तो लुधियाना पुलिस का कैमरामैन वीडियोग्राफी कर रहा था। सीएम सिक्योरिटी ने पहले उसे मना किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो सीएम सिक्योरिटी उसे पकड़कर ले गई। इसी बीच पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन गिल को ने सीएम सिक्योरिटी के सदस्यों को उनके कैमरामैन को ले जाते देख लिया। कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद सीएम सिक्योरिटी ने कैमरामैन को छोड़ा। सीएम सिक्योरिटी और मीडिया में धक्का-मुक्की

मुख्यमंत्री जब उद्घाटन कर रहे थे तो उस समय सीएम सिक्योरिटी ने मीडिया कर्मियों को धक्का मारना शुरू कर दिया। उसके बाद मीडिया कर्मियों और सीएम सिक्योरिटी के बीच जमकर विवाद हुआ। मीडिया कर्मियों ने जब बात सीएम तक पहुंचाई तो उसके बाद सांसद रवनीत बिट्टू, पुलिस कमिश्नर सुखचैन गिल समेत कई अफसरों ने बीच आकर मामला शांत करवाया।

chat bot
आपका साथी