PAU टीचर्स एसोसिएशन प्रेसीडेंट डा. किंगरा तीसरे दिन भी मरण व्रत पर रहे, डीन व डायरेक्टर पहुंचे मनाने

पीएयू टीचर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डा. एचएस किंगरा शुक्रवार को भी लगातार तीसरे दिन मरण व्रत पर रहे। उन्होंने कहा कि जब यूनिवर्सिटी प्रशासन क्लास फोर्थ मुलाजिमों नॉन टीचिंग इंप्लाइज की मांगें पूरा कर सकता है तो टीचर्स की मांगों की क्यों अनदेखा की जा रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 04:54 PM (IST)
PAU टीचर्स एसोसिएशन प्रेसीडेंट डा. किंगरा तीसरे दिन भी मरण व्रत पर रहे, डीन व डायरेक्टर पहुंचे मनाने
लुधियाना में मरण व्रत पर बैठे पीएयू टीचर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डा. एचएस किंगरा। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। शहर में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (Punjab Agriculture University) के कर्मचारियों का यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ विरोध के बाद टीचर्स भी अपनी मांगों को लेकर मुखर हो गए हैं। यूनिवर्सटी के टीचर्स के हक में पीएयू टीचर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डा. एचएस किंगरा शुक्रवार को भी लगातार तीसरे दिन मरण व्रत पर रहे। वह अब भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं कि जब तक पीएयू की अर्थारिटी उनकी मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठाती दिख रही है। 

डा. किंगरा का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, वह मरण व्रत पर ही रहेंगे। उनका कहना था कि जब यूनिवर्सिटी प्रशासन क्लास फोर्थ मुलाजिमों, नॉन टीचिंग इंप्लाइज की मांगों को पूरा कर सकते हैं, तो टीचिंग स्टाफ की मांगों को क्यों अनदेखा किया जा रहा है।

डा. किंगरा ने कहा कि डायरेक्टर रिसर्च डा. नवतेज बैंस, डीन पीजी डा. जीएस सांघा व डायरेक्टर एक्सटेंशन डा. जसकरण माहल उनसे मिलने के लिए आए थे। तीनों अधिकारियों ने उन्हें कहा कि वह मरण व्रत समाप्त कर दें। उसके बाद उनकी मांगों पर विचार करेंगे। डा. किंगरा ने कहा कि उन्होंने तीनों अधिकारियों से कहा कि पहले उनकी मांगों को लेकर डिस्कशन की जाए, जिसके बाद वह मरण व्रत समाप्त कर देंगे। यूनिवर्सिटी के अधिकारी प्री कंडीशन रखकर बात नहीं कर सकते।

मेडिकल टीम ने की डा. किंगरा के स्वास्थ्य की जांच

इधर, शुक्रवार को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से डा. किंगरा के स्वासथ्य जांच के लिए मेडिकल टीम भेजी गई। टीम ने उनकी जांच की। रात में भी टीम दोबारा फिर से स्वास्थ्य जांच के लिए आएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी