लुधियाना की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

फैक्ट्री में काम करने वाले ग्यासुद्दीन अंसारी ने बताया कि फैक्ट्री में आटो पार्ट्स का काम होता है। जिस मशीन से श्रीनाथ की मौत हुई है। उसमें कोई सेफ्टी नहीं लगाई गई। श्रीनाथ के दो और भाई व एक बहन है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 10:57 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 10:57 AM (IST)
लुधियाना की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
मशीन की चपेट में आने से राम नगर के रहने वाले 22 वर्षीय श्रीनाथ की मौत हो गई।

लुधियाना, जेएनएन। फोकल प्वाइंट फेज की विकास फोर्जिंग में मशीन की चपेट में आने से राम नगर के रहने वाले 22 वर्षीय श्रीनाथ की मौत हो गई। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गांव कूरा का रहने वाला था। फैक्ट्री में काम करने वाले ग्यासुद्दीन अंसारी ने बताया कि फैक्ट्री में आटो पार्ट्स का काम होता है। जिस मशीन से श्रीनाथ की मौत हुई है। उसमें कोई सेफ्टी नहीं लगाई गई। श्रीनाथ के दो और भाई व एक बहन है। घर में वह अकेला कमाने वाला था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-फतेहगढ़ साहिब के युवक ने निगला सल्फास, मौत

दुगरी के बाबा दीप सिंह नगर में फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले 20 वर्षीय युवक बलजिंदर सिंह ने बुधवार सुबह सल्फास निगल लिया। उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना दुगरी के प्रभारी सुरेंद्र कुमार चोपड़ा ने बताया कि युवक मामा के घर बिजली का काम सीखने आया था। सल्फास निगलने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी