इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने 19 प्रॉपर्टी की ई-बोली के जरिए कमाए 4.83 करोड़

इन सफल बोलीदाताओं को सात जुलाई तक कुल रकम का 10 फीसद व छह फीसद सेस जमा करवाना होगा।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 09:29 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 09:29 AM (IST)
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने 19 प्रॉपर्टी की ई-बोली के जरिए कमाए 4.83 करोड़
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने 19 प्रॉपर्टी की ई-बोली के जरिए कमाए 4.83 करोड़

लुधियाना, जेएनएन। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने विभिन्न विकास स्कीमों के तहत आ रही प्रॉपर्टी की ई-बोली का आयोजन किया। इसमें 19 प्रॉपर्टी की बोली सफल रही, जिसमें से 4.83 करोड़ रुपये की कमाई रही। इन सफल बोलीदाताओं को सात जुलाई तक कुल रकम का 10 फीसद व छह फीसद सेस जमा करवाना होगा। ऐसा न होने की सूरत में उनकी अग्रिम राशि जब्त करके इंप्रूवमेंट ट्रस्ट आगामी बोली में इन प्रॉपर्टी को जोड़ देगा।

ट्रस्ट चेयरमैन बालासुब्रामण्यम ने बताया कि दो जुलाई को करवाई गई बोली में 51 प्रॉपर्टी बेचने के लिए रखी गई थी। इनमें से 26 की बोली लगाई गई। इनमें से 19 प्रॉपर्टी के लिए बढ़चढ़ कर बोली लगी, जबकि 17 की रिजर्व रकम से ही बोली आगे नहीं बढ़ पाई। ऐसे में ट्रस्ट के खाते में 4.83 करोड़ का इजाफा हुआ। इस दौरान इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन रमन बालासुब्रामण्यम, तहसीलदार पश्चिम लक्षय कुमार व ट्रस्ट अधिकारी मौजूद रहे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी