काली माता मंदिर में बेअदबी के विराेध में हिंदू संगठनाें का पटियाला बंद, सिद्धू व परनीत काैर ने की निंदा

मंगलवार काे पटियाला की सांसद परनीत काैर ने पटियाला के ऐतिहासिक मंदिर श्री काली देवी में बेअदबी के प्रयास की घटना की सांसद परनीत कौर ने निंदा की है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह निंदनीय है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 02:16 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 02:18 PM (IST)
काली माता मंदिर में बेअदबी के विराेध में हिंदू संगठनाें का पटियाला बंद, सिद्धू व परनीत काैर ने की निंदा
पटियाला की सांसद परनीत काैर ने काली माता मंदिर में बेअदबी की निंदा की। (एएनआइ)

जागरण संवाददाता, पटियाला। काली माता मंदिर में बेअदबी के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। इसकाे लेकर अब राजनीति भी गर्मा गई है। बेअदबी के विराेध में मंगलवार काे शहर काे बंद रखा गया। हिंदू संगठनों ने अंदरूनी बाजारों में रोष मार्च निकाल प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दुकानदाराें ने भी त्रिपड़ी टाउन में बाजार बंद करके नारेबाजी की।

इसके अलावा मंगलवार काे पटियाला की सांसद परनीत काैर ने पटियाला के ऐतिहासिक मंदिर श्री काली देवी में बेअदबी के प्रयास की घटना की सांसद परनीत कौर ने निंदा की है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह निंदनीय है।  हम किसी को भी राज्य का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं देंगे। मैं राज्य सरकार से अपील करती हूं कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को और ज्यादा मजबूत बनाया जाए ताकि बेअदबी की घटनाओं काे राेका जा सके।

पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिशें जारीः केजरीवाल

पटियाला के काली माता मंदिर में बेअदबी के विराेध में दुकानें बंद। (जागरण)

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पटियाला के श्री काली माता मंदिर में बेअदबी की कोशिश बहुत निंदनीय है। कुछ दिन पहले हरिमंदिर साहिब में बेअदबी की कोशिश की गई थी। बेअदबी की घटनाओं की साजिश रचने वालों का चेहरा बेनकाब कर सख्त सजा दी जाए।

सिद्धू बोले- पंजाब में भय और घृणा की राजनीति घुसपैठ कर रही

इस संवेदनशील मामले पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पंजाब में भय, ध्रुवीकरण और घृणा की राजनीति की घुसपैठ हो रही है। पटियाला के माता काली मंदिर में बेअदबी की घटना निंदनीय है। विघटनकारी शक्तियां कभी भी पंजाबियत की सामाजिक-आर्थिक संरचना को तोड़ नहीं सकती हैं। वैश्विक भाईचारा और सभी धर्मों के लिए सम्मान हमारी ढाल है।

यह भी पढ़ें-पटियाला के काली माता मंदिर में बेअदबी, सिंहासन पर चढ़कर मां की मूर्ति से लिपटने वाला युवक गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी