लुधियाना में नकली मिनरल वाॅटर बनाने वाली फैक्ट्री पर सेहत विभाग की रेड, ताला लगा भागा मालिक

डीएचओ ने बताया कि जब तक यूनिट में पहुंचे यूनिट का मालिक वहां से फरार हो चुका था। फोन करने पर भी वह नहीं आया। ऐसे में हमने यूनिट को सील कर दिया। विभाग को यहां पर अनियमितताओं की सूचना मिली थी इसके बाद यहां पर कार्रवाई की गई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 01:26 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 01:26 PM (IST)
लुधियाना में नकली मिनरल वाॅटर बनाने वाली फैक्ट्री पर सेहत विभाग की रेड, ताला लगा भागा मालिक
लुधियाना में नकली मिनरल वाॅटर बनाने वाली फैक्ट्री पर सेहत विभाग की रेड। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। सेहत विभाग की टीम ने शुक्रवार को जस्सियां रोड स्थित गुरनाम नगर में चल रही वाटर पैकेजिंग यूनिट पर दबिश दी। डीएचओ डा. राजेश गर्ग अपनी टीम के साथ दोपहर बाद यूनिट में पहुंचे। उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त यूनिट में बाटल, गिलास व कैन में वाटर पैकेजिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इसी शिकायत के आधार पर छापामारी की गई। छापेमारी की सूचना के बाद फैक्ट्री मालिक ताला लगाकर माैके से फरार हाे गया।

डीएचओ ने बताया कि जब तक यूनिट में पहुंचे, यूनिट का मालिक वहां से फरार हो चुका था। फोन करने पर भी वह नहीं आया। ऐसे में हमने यूनिट को सील कर दिया। विभाग को यहां पर अनियमितताओं की सूचना मिली थी, इसके बाद यहां पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें-पंजाब के मोगा में स्कूल में घुसा युवक, अन्य छात्रों को क्लास में बंद कर छात्रा से करने लगा अश्लील हरकतें

इस यूनिट के तीन अलग-अलग परिसर है। इसके साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि शनिवार को यूनिट के मालिक को नोटिस दिया गया है। उसके आने पर यूनिट में पड़े पानी के सैंपलों की जांच की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि शहर में मिलावट के काराेबार काे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डीआइएस और आइएसआइ मार्क के बिना तैयार हो रहा था मिनरल वॉटर

डिस्ट्रिक्ट हेल्थ अफसर डा. राजेश गर्ग ने बताया कि जानकारी मिली थी कि फैक्ट्री में डीआइएस और आइएसआइ मार्क के बिना मिनरल वॉटर तैयार हो रहा है। रेड से पहले मालिक दो फैक्ट्रियों को ताला लगा कर फरार हो गया। हमने समय भी दिया लेकिन मालिक नहीं पहुंचा। ऐसे में हमने फैक्ट्रियों को सील कर दिया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी