ससुराल के खर्च पर आस्ट्रेलिया में पढ़ रही महिला ने पति को बुलाने से किया इन्कार, बाप-बेटी पर केस

ससुराल के खर्च पर आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही महिला ने अपने पति को वहां बुलाने इन्कार कर दिया। अब थाना दाखा में धोखाधड़ी के आरोप में उस महिला व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:23 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:23 AM (IST)
ससुराल के खर्च पर आस्ट्रेलिया में पढ़ रही महिला ने पति को बुलाने से किया इन्कार, बाप-बेटी पर केस
ससुराल के खर्च पर आस्ट्रेलिया में पढ़ रही महिला ने पति को बुलाने से किया इन्कार, बाप-बेटी पर केस

संवाद सहयोगी, जगराओं : ससुराल के खर्च पर आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही महिला ने अपने पति को वहां बुलाने इन्कार कर दिया। अब थाना दाखा में धोखाधड़ी के आरोप में उस महिला व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

एएसआइ बलजीत सिंह के मुताबिक इमानुएल भट्टी निवासी मंडी मुल्लापुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे आकाशदीप की शादी पिछले साल ईशा निवासी सेखड़ी निवासी बटाला से हुई थी। शर्त थी कि वे लोग ईशा को पढ़ने के लिए विदेश भेजने का खर्च उठाएंगे और ईशा वहां जाकर आकाशदीप को भी बुला लेगी। शादी के एक सप्ताह बाद ईशा अपनी पढ़ाई के लिए वापस आस्ट्रेलिया चली गई। समय-समय पर उन्होंने ईशा के पिता शहबाज सैमुअल के कहने पर 14 लाख रुपये उसे भेजे। इसके बाद ईशा ने आकाशदीप को वहां बुलाने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने अब ईशा और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी