Ludhiana Kisan Rail Roko Andolan : लुधियाना में पटरियाें पर बैठे किसान, अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें राेकी

Ludhiana Kisan Rail Roko Andolan LIVE Update भारतीय किसान यूनियन उगराहां के बैनर तले किसान जम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद हैं। उन्होंने कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ पोस्टर एवं बैनर थाम रखे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 12:32 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 03:04 PM (IST)
Ludhiana Kisan Rail Roko Andolan : लुधियाना में पटरियाें पर बैठे किसान, अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें राेकी
भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। (कुलदीप काला)

लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। Ludhiana Kisan Rail Roko Andolan LIVE Update: कृषि सुधार कानूनाें के विराेध में महानगर के रेलवे स्टेशन पर किसान संगठनों ने ट्रैक जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मुंबई से अमृतसर जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस (Paschim Express) काे किसानाें ने राेक दिया है। कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ आंदोलन चला रहे संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान संगठनों ने दोराहा रेलवे स्टेशन एवं रेल पटरियों पर भी प्रदर्शन किया।

इस बीच फिरोजपुर रेल मंडल ने कई ट्रेनों का संचालन राेक दिया है। राज्य में लगभग 50 से ज्यादा स्थानों पर धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि डायरेक्शन में फिरोजपुर मंडल के फगवाड़ा स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस तथा जालंधर कैंट स्टेशन पर सुपर एक्सप्रेस को रोका गया है।

प्रदर्शन के कारण किसी भी गाड़ी को कैंसिल नहीं किया

लुधियाना स्टेशन पर खड़ी अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस। (कुलदीप काला)

इसी तरह अप डायरेक्शन में जम्मू से आने वाली मालवा एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट स्टेशन पर तथा लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पश्चिम एक्सप्रेस को रोका गया है। इसके अतिरिक्त वंदे भारत जोकि पठानकोट कैंट से निकल चुकी है उसको बड़ी ब्राह्मणा, सर्वोदय को कठुआ तथा संबलपुर जम्मू को विजयपुर में रोका गया है। इसी तरह जो गाड़ियां दोपहर 12 से सायं 4 बजे के बीच शुरू होनी थी। उनको मूल स्टेशन पर ही पुट बैक कर दिया गया है। इसमें धनबाद एक्सप्रेस फिरोजपुर कैंट से, शहीद एक्सप्रेस अमृतसर से और बेगमपुरा जम्मूतवी रेलवे स्टेशन से ही रेगुलेट किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि जैसे ही धरना प्रदर्शन की कार्रवाई समाप्त होती है। वैसे ही सुरक्षा संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इन गाड़ियों को यथाशीघ्र चला दिया जाएगा।

प्रदर्शन के कारण किसी भी गाड़ी को कैंसिल नहीं किया गया है और ना ही वर्तमान रूट की अपेक्षा परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है। इन ट्रेनों को सिर्फ विलंब के कारण देरी से चलाया जाएगा या उनको ऐसे स्थानों पर खड़ा कर दिया गया है, जिससे कि यात्रियों को ज्यादा असुविधा का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें-Indian Railway: पंजाब की 12 नई ट्रेनों में करंट टिकट लेकर यात्री कर सकेंगे सफर, जानें आपको कैसे मिलेगा लाभ

कृषि सुधार कानूनों को रद करने की उठाई मांग

 दाेराहा में कृषि सुधार कानूनों को रद करने की मांग काे लेकर पटरियाें पर बैठे किसान।  (जागरण)

किसानों का तर्क है कि कृषि सुधार कानूनों को रद किया जाए। किसान कानून देश की कृषि को बर्बाद कर देंगे। संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले यह धरना दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के बैनर तले किसान जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी