Ludhiana Today 3rd October 2021 : पीएयू में वेतन न मिलने पर कर्मचारी आज करेंगे विरोध-प्रदर्शन, जानिए और क्या खास है

लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दीवाली से पहले वेतन न मिलने से कर्मचारी विरोध पर उतरे हैं। कर्मचारी सुबह नौ बजे वह थापर हाल स्थित वीसी कार्यालय में ताला जड़ेंगे। इस दौरान वह विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 07:45 AM (IST)
Ludhiana Today 3rd October 2021 : पीएयू में वेतन न मिलने पर कर्मचारी आज करेंगे विरोध-प्रदर्शन, जानिए और क्या खास है
लुधियाना में पीएयू में वेतन न मिलने पर कर्मचारी आज विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। जालंधर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं 03 नवंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

शहर में कई जगह विरोध प्रदर्शन

बुधवार को शहर के कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन होगा। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दीवाली से पहले वेतन न मिलने से कर्मचारी विरोध पर उतरे हैं। सुबह नौ बजे वह थापर हाल स्थित वीसी कार्यालय में ताला जड़ेंगे। इस दौरान वह विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। मुलाजिमों का कहना है कि दीवाली से पहले वेतन न मिलने से उनकी दीवाली काली हो जाएगी, लेकिन प्रबंधन को इसकी कोई चिंता नहीं। उधर, डीसी कार्यालय में मिनिस्ट्रियल स्टाफ की अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक जारी रहेगी।

जैन स्थानक में कार्यक्रम

जैन समाज के चातुर्मास कार्यक्रम जारी है। एस एस जैन स्थानक सिविल लाइंस में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक उत्सव पर समारोह 8.30 होगा। इस मौके पर जैन मुनि विशेष तौर पर पहुंचेंगे।

पटियाला में यह रहेगा खास

वैक्सीनेशन

सरकारी राजिंदरा अस्पताल. माता कौशल्या अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन कैंप सुबह 9 बजे से।

यह भी पढ़ें-  Kidnapping In Ludhiana: गुरुग्राम से लुधियाना पहुंची युवती को नौकर ने साथी की मदद से किया अगवा, मचा हड़कंप

धरना/प्रदर्शन

एनएसक्यूएफ अध्यापकों का गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण के निकट बस स्टापेज पर धरना सुबह 9 बजे से।

मृतक बिजली मुलाजिमों के आश्रितों का पावरकाम हेड आफिस के मुख्य गेट के सामने धरना सुबह 9 बजे।

राजिंदरा अस्पताल में कोरोना योद्धाओं का मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन सुबह 10 बजे से।

संगीतमय संध्या

राष्ट्रीय ज्योति कला मंच द्वारा अर्बन एस्टेट फेज-एक में संगीतमय संध्या गीतांजलि दोपहर तीन बजे से।

यह भी पढ़ें-  Diwali 2021: लुधियाना में दिवाली काे लेकर पावरकाॅम ने की तैयारी, बिना कट के होगी 24 घंटे बिजली सप्लाई

यह भी पढ़ें- CBSE Exam News: नवंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड रिलीज करेगा सीबीएसई, जानें पूरा शेड्यूल

chat bot
आपका साथी