शिक्षा विभाग ने दो दिन बाद फ‍िर बदला स्कूलों का समय, जानें क्या है नया बदलाव

शिक्षा विभाग की ओर से एक बार फिर से सरकारी, प्राइवेट, ऐडिड और माध्यमिक और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 03:33 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 08:53 PM (IST)
शिक्षा विभाग ने दो दिन बाद फ‍िर बदला स्कूलों का समय, जानें क्या है नया बदलाव
शिक्षा विभाग ने दो दिन बाद फ‍िर बदला स्कूलों का समय, जानें क्या है नया बदलाव

लुधियाना, [आशा] शिक्षा विभाग की ओर से एक बार फिर से राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट, ऐडिड और मान्यता प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। विभाग की ओर से रविवार को जारी किए गए पत्र के अनुसार, अब नए समय से स्कूल खुलेंगे औऱ बंद होंगे। जिसके तहत सभी प्राइमरी स्कूल सुबह 10 बजे से लगेंगे। जबकि मिडल, हाई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुबह दस बजे लगेंगे और दोपहर साढ़े तीन बजे छुट्टी होगी।

पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर सरकार द्वारा इस दौरान कोई दिशानिर्देश जारी न हुए तो 16 जनवरी से पहले की तरह प्राइमरी स्कूल सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक और मिडल, हाई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुबह नौ से दोपहर सवा तीन बजे तक लगेंगे।

गौर हो कि इससे पहले इस साल तीन जनवरी को स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था। जिसके तहत सभी प्राथमिक स्कूल सुबह 10 बजे से लगाने और शाम 4 बजे पर छुट्टी करने के निर्देश दिए गए थे। जबकि सभी माध्यमिक, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रात:काल 10 से लगाने और शाम सवा चार बजे छुट्टी करने के निर्देश दिए गए थे। दो दिन बाद ही विभाग ने स्कूलों के खुलने के समय में परिवर्तन कर दिया। हालांकि, विभाग ने समय में बदलाव किए जाने का कारण नहीं बताया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी