बठिंडा में सीआईए स्टाफ की गाड़ी को टक्कर मारने वाला नशा तस्कर काबू, हेरोइन, गोलियां व ड्रग मनी बरामद

पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने गत शुक्रवार को विभिन्न जगहों से पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार उनके पास से 15 ग्राम हेरोइन 1750 नशीली गोलियां 6 किलो भुक्की चूरा पोस्त 34500 रुपये की ड्रग मनी व 32 बोर एक पिस्टल बरामद किया है।

By DeepikaEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 02:52 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 02:52 PM (IST)
बठिंडा में सीआईए स्टाफ की गाड़ी को टक्कर मारने वाला नशा तस्कर काबू, हेरोइन, गोलियां व ड्रग मनी बरामद
बठिंडा पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। (जागरण)

जागरण संवाददाता, बठिंडा। पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने गत शुक्रवार को विभिन्न जगहों से पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार उनके पास से 15 ग्राम हेरोइन, 1750 नशीली गोलियां, 6 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 34500 रुपये की ड्रग मनी व 32 बोर एक पिस्टल बरामद किया है, जबकि एक तस्कर की गिरफ्तारी होनी बाकी है। इसके साथ ही पुलिस ने 6 तस्करों पर नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

नाके पर खड़ी कार को टक्कर मारकर फरार होने की कोशिश

सीआईए स्टाफ वन के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक गत शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा सिटी रामपुरा में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक एचआर 54ए-8160 नंबर की कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार में सवार रामपुरा मंडी निवासी रितिक खन्ना ने कार को रोकने की वजह नाके पर खड़ी कार को टक्कर मारकर फरार होने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस टीम ने थोड़ी दूरी पर पहुंचकर कार को घेर लिया और आरोपित रितिक खन्ना को गिरफ्तार किया गया।

असला एक्ट के तहत मामला दर्ज

जब उसकी कार की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन, 1150 नशीली दवा की गोलियां, 34500 रुपये की ड्रग मनी, 32 बोर का एक पिस्टल व तीन जिंदा रौंद के अलावा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जब पुलिस ने आरोपित रितिक खन्ना से पूछताछ की, तो उसने बताया कि रामपुरा निवासी साहिल कुमार के लिए वह नशा सप्लाई का काम करता है। सीआईए टीम ने पकड़े गए आरोपित रितिक के बयानों पर आरोपित साहिल कुमार को भी मामले में नामजद कर दोनों के खिलाफ थाना सिटी रामपुरा में एनडीपीएस व असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः- यात्री ध्यान दें! दिल्ली एयरपोर्ट के लिए पंजाब रोडवेज वोल्वो का जाली टाइम टेबल वायरल, अफवाहों को करें इग्नोर

एक तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि आरोपित साहिल कुमार की गिरफ्तारी होनी बाकी है, जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसी तरह थाना नथाना के एएसआइ जसविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव पूहला में छापेमारी कर आरोपित वीरू राम गांव पूहली व मनदीप सिंह निवासी गांव पूहला को गिरफ्तार कर उनके पास से 600 नशीली दवा की गोलियां बरामद की।

पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ हरबंस सिंह ने गांव पथराला में की नाकाबंदी के दौरान गांव तरखानवाला जिला बठिंडा निवासी तरसेम सिंह व गुरनाम सिंह को 6 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी