जहरीली शराब से हुई मौतों ने खोली सरकार की नशा मुक्त पंजाब के दावे की पोलः कलेर

पूर्व विधायक एसआर कलेर ने गांव कनीयां में नौजवानों को क्रिकेट का सामान वितरित करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 04:27 PM (IST)
जहरीली शराब से हुई मौतों ने खोली सरकार की नशा मुक्त पंजाब के दावे की पोलः कलेर
जहरीली शराब से हुई मौतों ने खोली सरकार की नशा मुक्त पंजाब के दावे की पोलः कलेर

जगराओं हरविंदर सिंह सग्गू। सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटका साहिब हाथ में लेकर शपथ ली थी कि वह सत्ता संभालने के 30 दिनों के अंदर पंजाब को नशा मुक्त कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। इस समय पंजाब में हर तरह का नशा चरम सीमा पर पहुंच चुका है। जिस कारण अनेकों युवा नशे की भेंट चढ़ रहे हैं। यह शब्द पूर्व विधायक एसआर कलेर ने गांव कनीयां में नौजवानों को खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए अपनी तरफ से क्रिकेट का सामान देते समय आयोजित समारोह के दौरान कहे।

उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब में जहरीली व नकली शराब पीने से हुई सैकड़ों लोगों की मौत ने सरकार के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। इसलिए सभी को सरकार की तरफ देखना बंद करके खुद अपना घर संभालना होगा और जो युवा नौजवान गुमराह होकर नशे की दलदल में फंस चुके हैं, उन्हें निकालने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए और मिलकर काम करना चाहिए। ताकि हमारा नौजवान वर्ग सही रास्ते पर आकर राज्य की तरक्की में अपना योगदान डाल सकें।

उन्होंने नौजवानों को खेलों की तरफ ध्यान देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जो नौजवान खेलों में दिलचस्पी लेने लगते हैं वह नशे से कोसों दूर हो जाते हैं। इस मौके पर सर्कल प्रधान सुखदेव सिंह गिदडविंडी, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह परजियां व अन्य उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी