Cyber Fraud In Barnala: नाैसरबाजाें ने सिपाही के सैलरी अकाउंट से 99 हजार उड़ाए, दो के खिलाफ केस

Cyber Fraud In Barnala साइबर अपराधी अब नए-नए तरीकाें से लाेगाें काे ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही मामला बरनाला में सामने आया है। यहां सिपाही के सैलरी अकाउंट से धोखे से दो युवकों हजारों रुपये की नकदी निकाल ली।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 09:40 AM (IST)
Cyber Fraud In Barnala: नाैसरबाजाें ने सिपाही के सैलरी अकाउंट से 99 हजार उड़ाए, दो के खिलाफ केस
साइबर अपराधी अब नए-नए तरीकाें से लाेगाें काे ठगी का शिकार बना रहे हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

बरनाला, जेएनएन। Cyber Fraud In Barnala: साइबर अपराधी अब नए-नए तरीकाें से लाेगाें काे ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही मामला बरनाला में सामने आया है। यहां सिपाही के सैलरी अकाउंट से धोखे से दो युवकों हजारों रुपये की नकदी निकाल ली। अब थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। डीएसपी लखवीर सिंह टिवाणा ने बताया कि सिपाही शीशपाल कपिल निवासी खुड्डी खुर्द ने साइबर क्राइम के एआइजी को दी शिकायत में कहा कि उसके एचडीएफसी बैंक में खुलवाए सैलरी अकाउंट में से दो युवकों ने धोखे से 99 हजार रुपये निकाल लिए हैं।

पुलिस ने सिपाही शीशपाल की शिकायत पर मनीरा खातुन निवासी कलिकापोटा अबद चांदपुर पश्चिमी बंगाल व सुमित दास निवासी अमदंगा तलताला बाओखोला पश्चिमी बंगाल के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें-रास्ते में घेरकर की महिला से मारपीट, मामला दर्ज

जिले के थाना रूड़ेके कलां की पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना रूड़ेके कलां के सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि राजवंत कौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि 27 अप्रैल की सुबह करीब वह गुरुघर में माथा टेक घर आ रही थी। इस दौरान गुरदियाल सिंह, बलवंत सिंह, रिंपी कौर, बिंदर कौर, मूर्ति कौर व दो अज्ञात लोगों ने उसे घेरकर उसके साथ मारपीट की।

राजवंत कौर ने बताया कि दो दिन पहले उसकी देवरानी ने उसके घर के गेट के आगे कूड़ा इकट्ठा कर दिया था व उसने अपनी देवरानी को ऐसा करने से रोका। जिसके चलते पारिवारिक सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी