होस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इंडस्ट्री पर बुक लांच

सीटी यूनिवर्सिटी ने कोविड-19 महामारी के बीच होस्पिटैलिटी एंड टूरिज्यम इंडस्ट्री नाम की एक किताब लांच की। जिसके लेखक होटल मैनेजमेंट एयरलाइंस एंड टूरिज्म के डीन डा. वरिदर सिंह राणा एसोसिएट प्रोफेसर डा. गौरव बाठला हैं। इस पुस्तक की लांचिंग सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी एमडी मनबीर सिंह व वाइस चांसलर डा. हर्ष सदावरती ने की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:15 PM (IST)
होस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इंडस्ट्री पर बुक लांच
होस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इंडस्ट्री पर बुक लांच

जागरण संवाददाता, जगराओं : सीटी यूनिवर्सिटी ने कोविड-19 महामारी के बीच होस्पिटैलिटी एंड टूरिज्यम इंडस्ट्री नाम की एक किताब लांच की। जिसके लेखक होटल मैनेजमेंट एयरलाइंस एंड टूरिज्म के डीन डा. वरिदर सिंह राणा, एसोसिएट प्रोफेसर डा. गौरव बाठला हैं। इस पुस्तक की लांचिंग सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, एमडी मनबीर सिंह व वाइस चांसलर डा. हर्ष सदावरती ने की।

इस किताब को लिखने के पीछे का कारण बताते हुए डीन डा. वरिदर सिंह राणा ने कहा कि होस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इंडस्ट्री उद्योग ने कोविड-19 के अचानक शुरू होने से इतिहास इसकी सबसे बड़ी गिरावट देखी है। लगातार यात्राओं की पाबंदियां बढ़ रही है जो होस्पिटैलिटी एंड टूरिज्यम इंडस्ट्री को प्रभावित कर रही है। ये भविष्य के बचाव पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। इन मुद्दो को सुलझाने के लिए किताब में प्रसिद्ध विद्वानों व भारत की नामवर यूनिवर्सिटियों व संस्थाओं के खोजकर्ताओ में लिखे 40 अध्याय व रिसर्च पेपर शामिल है। इसके अलावा किताब में व्यापक विषय शामिल है। जैसे कि होटल के काम वाली जगह पर डिजीटल लाइेजेशन ,संपर्क रहित होस्पैटिलटी व होस्पिटैलिटी रोजगार में शामिल थे। सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने फेक्ल्टी सदस्यों को इस प्राप्ति व रिसर्च में उनके योगदान के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी