अंतिम संस्कार की कार्रवाई के खिलाफ अदालत पहुंचा परिवार, पुलिस को नोटिस

जगदीप सिंह ¨रकल के अंतिम संस्कार का मामला अदालत में पहुंचा है। परिवार की ओर से इस पर रोक लगाने के लिए इलाका मजिस्ट्रेट के पास आवेदन दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 10:40 PM (IST)
अंतिम संस्कार की कार्रवाई के खिलाफ अदालत पहुंचा परिवार, पुलिस को नोटिस
अंतिम संस्कार की कार्रवाई के खिलाफ अदालत पहुंचा परिवार, पुलिस को नोटिस

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जगदीप सिंह ¨रकल के अंतिम संस्कार का मामला अदालत में पहुंचा है। परिवार की ओर से इस पर रोक लगाने के लिए इलाका मजिस्ट्रेट के पास आवेदन दिया गया है। इसमें दलील दी गई है कि जब दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के मुखी आशुतोष महाराज का शव इतने लंबे समय तक रखा जा सकता है तो वह ¨रकल का शव क्यों नहीं रख सकते हैं और पुलिस कैसे बिना उनकी मर्जी के संस्कार कर सकती है। जिसके बाद अदालत की ओर से पुलिस को नोटिस दिया गया है, इसकी सुनवाई की तारीख बुधवार निर्धारित की गई है। इसके बाद पुलिस ने भी अदालत के आदेश के बाद ही अंतिम संस्कार संबंधी कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

बता दें कि पुलिस की ओर से सोमवार को नोटिस जारी करते हुए परिवार को 24 घंटे का समय दिया गया था कि अगर वह अपने रीति रिवाज से संस्कार करना चाहते हैं तो ठीक है, नहीं तो पुलिस खुद कानूनी प्रक्रिया के तहत जगदीप ¨रकल के शव का पोस्टमार्टम कर देगी। इसके बाद परिवार की ओर से इसका विरोध किया गया था और उसकी मां ने एलान किया था कि अगर ऐसा हुआ तो वह आत्मदाह कर लेगी। जगदीप ¨रकल का भाई मनी खेड़ा मंगलवार को वकील जगमोहन वडैंच के जरिए इलाका मजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता की अदालत में पेश हुआ था। वहां पर आवेदन पत्र देकर मांग की गई थी कि पुलिस की उक्त कार्रवाई पर रोक लगाई जाए, जिसमें वह कानूनी प्रक्रिया के तहत ¨रकल का संस्कार करना चाहते हैं। वकील वडैंच के अनुसार अदालत की ओर से पुलिस को नोटिस जारी किया गया है और बुधवार को पुलिस ने इस पर जवाब देना है। अदालत में हम जवाब देंगे, इसके बाद ही होगी कार्रवाई : डीएसपी अश्विनी कपूर इस मामले में बनी स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (सिट) के प्रभारी डीसीपी अश्विनी कपूर का कहना है कि अदालत के आदेश का इंतजार किया जाएगा। कल हम इसका जवाब देंगे और इसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी। एडीसीपी परिवार के सहयोगियों

को मनाने में जुटे

इस मामले में नए लगाए गए एडीसीपी स्पेशल ब्रांच सु¨रदर लांबा परिवार को संस्कार के लिए मनाने में लगे हुए हैं। गत दिवस उनकी ओर से परिवार के सदस्यों से बैठक की गई थी, जिसमें परिवार ने संस्कार के लिए साफ मना कर दिया था। आज वह उनके सहयोगियों से मिले थे और उनसे भी अपील की है कि वह परिवार को इसके लिए मनाएं मगर वहां से भी उन्हें जवाब मिला है।

मनीखेड़ा को शक गनमैन

कर रहे जानकारियां लीक

जगदीप ¨रकल का भाई मनी खेड़ा ने पुलिस के पास उसकी जान का खतरा बताया है। इसके बाद पुलिस ने उसे सिक्योरिटी गार्ड मुहैया करवाया हुआ है। आज जब वह अदालत में गया तो सिक्योरिटी गार्ड को भी साथ नहीं लेकर गया था। उसका कहना है कि उसे शक है कि उनकी सभी जानकारियां पुलिस के पास यही लीक कर रहे हैं। पुलिस ने मां को नहीं दिखाया

बेटे का शव

देर शाम जगदीप ¨रकल का शव देखने उसकी मां परमिंदर कौर, पिता व¨रदर सिंह और बहन कंवलप्रीत कौर सीएमसी में गए थे। मगर वहां मौजूद ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने शव दिखाने से मना कर दिया। थाना डिवीजन नंबर 3 के इंचार्ज कमलदीप सिंह ने परिवार को कहा कि अदालत के आदेश के बाद ¨रकल का शव देख सकते हैं और उन्हें लौट दिया।

chat bot
आपका साथी