पैसा फेंको, कोविड की मनमानी रिपोर्ट पाओ, पंजाब के फरीदकोट में ऐसे चल रहा था पूरा खेल

कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने वाले लोगों ने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में कैदी और विदेश जाने वालों को ही अपना ग्राहक बनाना शुरू किया। पुलिस उनसे और पूछताछ में जुटी है कि उनके तार कहां-कहां जुड़े थे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 10:53 AM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 04:10 PM (IST)
पैसा फेंको, कोविड की मनमानी रिपोर्ट पाओ, पंजाब के फरीदकोट में ऐसे चल रहा था पूरा खेल
फरीदकोट में चल रहा था कोरोना रिपोर्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा। सांकेतिक फोटो

फरीदकोट [प्रदीप कुमार सिंह]। कोरोना महामारी की मनचाही रिपोर्ट का धंधा इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, तीन दिन पहले इस मामले में तीन लोगों के पकड़े जाने के बावजूद मनचाही रिपोर्ट देने वाली लैब को सील करने की जहमत न तो सेहत विभाग ने उठाई और न ही जांच कर रही पुलिस ने। जांच अधिकारी ने कहा कि हमने लैब को ताला लगवाकर चाबी अपने पास ले ली थी, अब लैब को सील करने के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिख रहे हैं।

यह लैब अप्रैल के पहले सप्ताह में ही खुली थी। इन लोगों ने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में कैदी और विदेश जाने वालों को ही अपना ग्राहक बनाना शुरू किया। यह लोग अपनी मनमाफिक रिपोर्ट के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार थे। इसी का फायदा लैब संचालकों ने उठाया। अंतत: यह लोग सीआइए स्टाफ के बिछाए जाल में फंस गए।

यह भी पढ़ें: ‘मॉडर्ना’ का पंजाब को सीधे कोरोना वैक्‍सीन देने से इन्कार, कहा- भारत सरकार से ही समझौता संभव

यह लोग चंडीगढ़ की जिस लैब की रिपोर्ट देते थे, वह सही होती थी। यह लोग मनमाफिक रिपोर्ट के लिए सैंपलों में हेराफेरी करते थे। जैसे अगर आपको नेगेटिव रिपोर्ट चाहिए तो लैब टेक्निशियन किसी ऐसी व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजते थे, जिसे बीमारी न हो। हालांकि सैंपल के साथ आधारकार्ड और मोबाइल नंबर उस व्यक्ति का देते थे, जिसे रिपोर्ट की जरूरत होती थी। ऐसे में कोरोना संक्रमित होते हुए भी उसे मान्यताप्राप्त लैब की निगेटिव रिपोर्ट मिल जाती थी।

यह भी पढ़ें: पंजाब में गुरुद्वारे में बच्ची से ग्रंथी ने की अश्लील हरकतें, लोगों ने रस्सी से बांधकर पीटा, Video Viral

इसी प्रकार से वह कैदी जो कि खुद को कोरोना संक्रमित बताकर जेल से अपनी छुट्टी और बढ़वाना चाह रहे थे वह लोग पाजिटिव रिपोर्ट ले लेते थे। मनमाफिक पाजटिव और निगेटिव के लिए पैसा कोई फिक्स नहीं होता था, जरूरतमंद की जरूरत को देख कर पैसे लिए जाते थे। जांच अधिकारी एसआइ सुरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को 20 मई को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के लिए उन्हें तीन दिन का पुलिस रिमांड भी लिया गया है, आशा है कि उसमे और भी खुलासे होंगे।

पाजटिव, निगेटिव रिपोर्ट से बिगड़ा आंकड़ा

पकड़े गए आरोपित अविनाश कुमार चावला और सुखजिंदर सिंह ने लोगों को मनमाफिक पाजटिव निगेटिव जो रिपोर्ट दी है। यह आकंड़ा रोज सेहत विभाग की साइड पर अपलोड भी हुआ है। हालांकि इस लैब से सेहत विभाग को पांच से सात लोगों के ही सैंपलों की जांच होने की सूचना दी जा रही थी। पिछले 46 दिनों में जो 270 लोगों को रिपोर्ट जारी हुई, वह वास्तविक नहीं रही।

यह भी पढ़ें: Lockdown Extended In Haryana: 31 मई तक बढ़ा लाकडाउन, दुकानें खुलेंगीं, जानें समय व नियम

सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर का कहना है कि जब विभाग को जांच में शामिल किया जाएगा तो वह निश्चित रूप से सभी तथ्यों की जांच करेंगे। निगेटिव रिपोर्ट हासिल कर कईयों को किया संक्रमित कोरोना संक्रमितों ने पैसे लेकर लैब से निगेटिव रिपोर्ट हासिल कर देश में जहां कहीं गए, वहां पर कोरोना महामारी को फैलाने का काम किया है। यह अपराध की श्रेणी में आता है, परंतु जांच जारी होने की बात कह कर कोई भी अधिकारी ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी