कोरोना का खत्म हुआ डर, बसें चल रही भर भर कर

बस आपरेटर कोरोना को लेकर जारी हिदायतें और दिशानिर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 05:28 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 05:28 AM (IST)
कोरोना का खत्म हुआ डर, बसें चल रही भर भर कर
कोरोना का खत्म हुआ डर, बसें चल रही भर भर कर

जागरण संवाददाता, लुधियाना : बस आपरेटर कोरोना को लेकर जारी हिदायतें और दिशानिर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। रेल सेवा इन दिनों बंद पड़ी हुई है। दूसरी ओर बसों को पूरी तरह से भर कर चलाया जा रहा है। बुधवार को जागरण टीम ने शहीद सुखदेव थापर बस टर्मिनल पर जाकर मौका ए मुआयना किया। हालात बेहद गंभीर नजर आए। पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी से लेकर निजी आपरेटर्स बसों में सवारियों को भर कर चला रहे थे। बसों की सीटों के भरने के बाद बहुत सी सवारियां खड़े होकर सफर करते हुए नजर आए। लाकडाउन खत्म होने के बाद बस सेवा शुरू करने के समय बहुत सारी सावधानियां बरती जा रही थीं। इसमें बसों को सैनिटाइज करना, बस स्टैंड पर आने वाली सवारियों कर थर्मल स्क्रीनिग करना, मास्क लगाना और बसों में शारीरिक दूरी का ध्यान रखना शामिल है। मगर समय के साथ उन सभी सावधानियों को नजर अंदाज कर दिया गया। अहम बात यह है कि अब अधिकारियों ने उन बसों को चेक करना भी बंद कर दिया है। अपने गंतव्य पर पहुंचने की जल्दी में लोगों ने भी सावधानी को दरकिनार कर दिया है। बस स्टैंड से चलने के बाद सभी बसें शहर के हर चौराहे से सवारियों को उठा रही हैं। इससे स्थिति बदतर होती जा रही है।

chat bot
आपका साथी