केंद्र सरकार के खिलाफ धरना लगाएगी कांग्रेस, डीसी दफ्तर पहुंचे मंत्री आशु और सांसद बिट्टू Ludhiana News

सांसद बिट्टू ने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ और पंजाब प्रभारी आशा कुमार भी इस धरने में शामिल होंगे।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 01:25 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 09:44 AM (IST)
केंद्र सरकार के खिलाफ धरना लगाएगी कांग्रेस, डीसी दफ्तर पहुंचे मंत्री आशु और सांसद बिट्टू Ludhiana News
केंद्र सरकार के खिलाफ धरना लगाएगी कांग्रेस, डीसी दफ्तर पहुंचे मंत्री आशु और सांसद बिट्टू Ludhiana News

जेएनएन, लुधियाना। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कमेटी राज्यस्तरीय धरना 15 नवंबर को डीसी दफ्तर के बाहर लगाएगी। धरने को लेकर जायजा लेने के लिए शनिवार को कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान अश्वनी शर्मा और जिला यूथ कांग्रेस प्रधान राजीव राजा डीसी दफ्तर के बाहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धरना लगाने को लेकर जगह फाइनल की। उसके बाद मंत्री आशु ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यस्तरीय धरना लगाया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।  

सांसद बिट्टू ने कहा कि धरने को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ और पंजाब प्रभारी आशा कुमार धरने में शामिल होंगे। इस दौरान कांग्रेस की गलत नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाएगी और डीसी को मांग पत्र भी सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि धरने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस कमेटी की तरफ से अभी से तैयारी शुरू कर दी है।  सांसद बिट्टू ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की हालत काफी खस्ता बन गई है। देश में लगातार मंहगाई बढ़ रही है और लोगों को रोजगार बंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस की तरफ से धरना लगाया जा रहा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी