माछीवाड़ा के सभी गांवों में ग्राम सुविधा केंद्र खोलेगी कांग्रेस : करनवीर

माछीवाड़ा ब्लॉक के 60 गांवों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 03:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 03:21 PM (IST)
माछीवाड़ा के सभी गांवों में ग्राम सुविधा केंद्र खोलेगी कांग्रेस : करनवीर
माछीवाड़ा के सभी गांवों में ग्राम सुविधा केंद्र खोलेगी कांग्रेस : करनवीर

संवाद सहयोगी, लुधियाना : हलका समराला से यूथ काग्रेस प्रधान करनवीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से 'घर-घर रोजगार, बदलता पंजाब बढ़ता पंजाब' मुहिम के अंतर्गत गांवों में ग्राम सुविधा केंद्र खोले जाएंगे, जिसके अंतर्गत माछीवाड़ा ब्लॉक के 60 गांवों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। करनवीर ढिल्लों ने गांवों में ग्राम सुविधा केंद्र खोलने वाले नौजवानों को सर्टिफिकेट प्रदान करते कहा कि यह केंद्र खुलने से जहां प्रत्येक गांव में युवकों को रोजगार मिलेगा, वहीं गांव के लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कांग्रेस लोगों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इसी कारण 'घर-घर रोजगार, बदलता पंजाब बढ़ता पंजाब' मुहिम की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि लोग अब गांवों में ही ग्राम सुविधा केंद्रों में जाकर पैन कार्ड, पासपोर्ट अप्लाई प्रणाली, चुनाव सेवाएं, बैंक खाता खोलना, बैकिंग सुविधा, बीमा, पेंशन, आधार कार्ड और किसानों के लिए फसली बीमा योजना, मिट्टी की जाच और अन्य कई सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से जो नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था वह पूरा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्राम सुविधा केंद्र खोलने वाले नौजवान को प्रत्येक कार्य करने बदले कमीशन मिलेगा। ग्राम सुविधा केंद्र के जिला मैनेजर राम सिंह ने मौजूद सभी ही लोगों को मिलने वाली सहूलियतों बारे में भी जागरूक किया। पंचायत अफसर गुरचरन सिंह, पीए राजेश बिट्टू, सुखप्रीत सिंह झड़ौदी, सुखजिंदर सिंह पवात, चेतन कुमार, यूथ नेता गग्गी ढिल्लों, छिंदरपाल हियातपुर, बिट्टू सरपंच रूड़ेवाल, पंचायत सचिव संजीव राणा, बलजिंदर सिंह बर्मा आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी