ग्राम पंचायत चक्र 58 दलित परिवारों को देगी प्लाट

जेएनएन, जगराओं : गांव चक्र के 58 दलित परिवारों को 44 साल बाद प्लाट मिलने की उम्मीद जगी है। स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 08:37 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 08:37 PM (IST)
ग्राम पंचायत चक्र 58 दलित परिवारों को देगी प्लाट
ग्राम पंचायत चक्र 58 दलित परिवारों को देगी प्लाट

जेएनएन, जगराओं : गांव चक्र के 58 दलित परिवारों को 44 साल बाद प्लाट मिलने की उम्मीद जगी है। सरपंच मेजर सिंह चक्र ने बताया कि 1973 से इन दलित परिवारों को अपना हक नहीं मिला। उस समय ग्राम पंचायत ने इन दलित परिवारों को प्लाट देने का प्रस्ताव पारित कर दिया था। मगर दलित परिवार लंबे समय से अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे थे। मेजर सिंह ने बताया कि इन परिवारों ने दोबारा प्लाट देने की मांग की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत चक्र ने यह मामला माल विभाग व बीडीपीओ तक उठाया। इसके बाद तहसीलदार ने ग्राम पंचायत चक्र की दो किले पंचायती जमीन की निशानदेही के लिए कानूनगो बलविंदर सिंह व पटवारी गुरदेव सिंह को भेजा।

सरपंच ने बताया कि दलित परिवारों को यह प्लाट जल्द अलॉट किए जाएंगे। कानूनगो बलविंदर सिंह ने भी बताया कि रामे के रोड से कसी के नजदीक पंचायती जमीन माप में पूरी है। इसके लिए दलित परिवारों ने सरपंच मेजर सिंह व समूह ग्राम पंचायत का आभार जताया है। इस मौके पर पंच मक्खन सिंह, पंच जोगिंदर सिंह, चमकौर सिंह, पंच दर्शन सिंह, पंच रूप सिंह, नंबरदार चमकौर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी