धरने में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमाें की अनदेखी पड़ी भारी, आप, शिअद व अकाली दल टकसाली वर्करों पर केस

बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग के धरना लगाने वाले आम आदमी पार्टी व शिअद के अज्ञात वर्करों पर पुलिस ने तीन केस दर्ज किए है।

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 02:04 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 09:32 AM (IST)
धरने में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमाें की अनदेखी पड़ी भारी, आप, शिअद व अकाली दल टकसाली वर्करों पर केस
धरने में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमाें की अनदेखी पड़ी भारी, आप, शिअद व अकाली दल टकसाली वर्करों पर केस

लुधियाना, जेएनएन। बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंस के धरना लगाने वाले आम आदमी पार्टी व शिअद के अज्ञात वर्करों पर थाना डिवीजन नंबर पांच व मॉडल टाउन पुलिस ने तीन केस दर्ज करके पहचान करनी शुरू कर दी है। एएसआइ प्रदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को डीसी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए आए शिरोमणि अकाली दल के करीब 70 लोगों द्वारा न तो मास्क पहन रखे थे और न ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी किए निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया। दूसरी ओर, एएसआइ सुखविंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वर्करों ने डीसी दफ्तर के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने न तो मास्क पहन रखे थे और न ही फिजिकल डिस्टेंसिंग रखी। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी किए निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में आप के वर्करों के खिलाफ केस दर्ज किया।

उधर, थाना मॉडल टाउन क एएसआइ बलदेव सिंह ने बताया कि सात जुलाई को अकाली दल टकसाली के वर्करों व लीडरों द्वारा गुरुद्वारा शहीदां मॉडल टाउन में भीड़ जमा कर रखी थी। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में इन सभी पर केस दर्ज किया गया।

पुलिस की दबिश, पोकलेन व ट्रैक्टर छोड़ भागा रेत माफिया

कूमकलां के गांव शालू भैणी-झुग्गियां कादर रोड स्थित खेतों में चल रही अवैध माइनिंग रोकने के लिए पुलिस ने दबिश दी, तो रेत माफिया फरार हो गया। पोकलेन और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना कूमकलां पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश शुरू की। एएसआइ हरमेश लाल को उप मंडल अफसर कम सहायक जिला माइनिंग अफसर पूर्वी लुधियाना मनीश बत्रा ने बताया कि वह सात जुलाई को गांव शालू भैणी-झुग्गियां कादर के लिंक रोड स्थित खेतों में गश्त पर थे। इसी दौरान पाया कि खेतों में माइनिंग विभाग की मंजूरी के बगैर जमीन में खुदाई करके रेत निकाली जा रही है। इसके कारण काफी गहरे गड्ढे पड़ गए।

chat bot
आपका साथी