वेरका मिल्क प्लांट में चेकिंग करने गए एमएलए बैंस पर एफआइआर

वेरका मिल्क प्लांट में जांच के लिए पहुंचे एमएलए आत्म नगर सिमरनजीत सिंह बैंस पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 02:21 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 02:21 PM (IST)
वेरका मिल्क प्लांट में चेकिंग करने गए एमएलए बैंस पर एफआइआर
वेरका मिल्क प्लांट में चेकिंग करने गए एमएलए बैंस पर एफआइआर

जागरण संवाददाता, लुधियाना : वेरका मिल्क प्लांट में जांच के लिए पहुंचे एमएलए आत्म नगर सिमरनजीत सिंह बैंस पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। वह वहां पर दूध की चेकिंग के लिए अपने साथियों के साथ पहुंचे थे और वहां की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की थी। पुलिस ने यह मामला वेरका के स्थानीय मैनेजर की शिकायत पर दर्ज किया है। इससे पहले भी विधायक बैंस के खिलाफ पासपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भी मामला दर्ज करवाया हुआ है, वह वहां भी किसी मामले को उजागर करने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार विधायक बैंस मंगलवार को फिरोजपुर रोड़ पर स्थित वेरका मिल्क प्लांट में जांच के लिए पहुंचे थे। उनकी ओर से वहां के दूध के सेंपल चेक करवाए गए थे और खुलासा किया था कि इससे ग्राहकों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की जा रही है। उनका कहना था कि वेरका ने इस तरह कर लोगों से दो सौ करोड़ की धोखाधड़ी की है। इसके बाद वेरना के मैनेजर हरमिंदर सिंह संधू की ओर से इसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। उसका कहना है कि विधायक बैंस ने वेरना प्लांट में जबरदस्ती घुसकर कर्मचारियों के काम में विघ्न डाला है। इसके बाद पुलिस ने विधायक सिमरजीत बैंस और उनके 15-20 अज्ञात साथियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

इससे पहले भी पासपोर्ट अथॉरिटी के मैनेजर के मैनेजर की ओर से विधायक बैंस पर मई माह में मामला दर्ज करवाया गया था, तब वह पासपोर्ट कार्यालय में दलालों की भरमार के मामले को उजागर करने की मंशा से वहां पहुंचे थे। यही नहीं उनके खिलाफ तहसीलदार को ड्यूटी के दौरान पीटने का मामला भी दर्ज हो चुका है।

chat bot
आपका साथी