कैंसर केयर जागरूकता कैंप लगाया

व‌र्ल्ड़ कैंसर केयर संस्था की ओर से धर्म ¨सह धालीवाल व परमजीत कौर धालीवाल व कुलवंत ¨सह धालीवाल के सहयोग से जगराओं के एक स्कूल में कैंसर की जांच व जानकारी के लिए विशाल मेडिकल कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:18 PM (IST)
कैंसर केयर जागरूकता कैंप लगाया
कैंसर केयर जागरूकता कैंप लगाया

जागरण संवाददाता, जगराओं : व‌र्ल्ड कैंसर केयर संस्था की ओर से धर्म ¨सह धालीवाल व परमजीत कौर धालीवाल व कुलवंत ¨सह धालीवाल के सहयोग से जगराओं के एक स्कूल में कैंसर की जांच व जानकारी के लिए विशाल मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप में 150 मरीजों का चेकअप किया गया और लगभग 124 मरीजों के टेस्ट भी किए गए। दैनिक जागरण से बातचीत में समाज सेवक धर्म ¨सह धालीवाल ने बताया कि व‌र्ल्ड कैंसर केयर संस्था के सहयोग से गांवों व शहरों में जाकर कैंसर के महंगे टेस्ट बिल्कुल फ्री किए जा रहे हैं। यह संस्था इंग्लैंड वासी कुलवंत ¨सह धालीवाल ग्लोबल अबैंसेडर व‌र्ल्ड कैंसर केयर की ओर से चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि टेस्टों के अलावा कैंसर के लक्षणों, इलाज व रोकथाम बारे लोगों को जागरूक करने के लिए बसों में बने छोटे सिनेमा व कैंसर जागरूकता फिल्म दिखाई जाती है और पर्चे भी बांटे जाते हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर वर्ष 10 लाख लोगों को कैंसर होता है और लगभग पांच लाख लोग कैंसर से मरते है। व‌र्ल्ड कैंसर केयर संस्था अभी तक 7400 के करीब गांवों का दौरा कर कैंप लगा चुकी है। इस संस्था ने आने वाले तीन सालों में 2500 कैंप लगाकर पंजाब के सभी गांवों को कवर करने का लक्ष्य है। इस मौके पर स्वच्छ जगराओं संस्था के प्रधान टोनी वर्मा, अमरजीत ¨सह खैहरा, सतपाल देहड़का सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी