Punjab Budget Reaction: पंजाब के बजट से व्यापारी वर्ग में निराशा का माहाैल : हरकेश मित्तल

हरकेश मित्तल ने आगे कहा कि जिस प्रकार पंजाब में क्राइम बढ़ रहा है उससे व्यापारी दिन में तो सुखी नहीं है अगर रात्रि में भी उन्होंने दुकान खोली तो सरकार व्यापारियों के हित के लिए क्या सिक्योरिटी देगी। इसके बारे में उन्होंने बजट सत्र में कुछ नहीं बताया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 03:27 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 03:27 PM (IST)
Punjab Budget Reaction: पंजाब के बजट से व्यापारी वर्ग में निराशा का माहाैल : हरकेश मित्तल
बजट में सरकार ने व्यापारी हितों की बजाए अपने हितों का ही ध्यान रखा

लुधियाना, जेएनएन। एक तरफ तो करोना का खौफ दिखाकर पंजाब सरकार नाइट कर्फ्यू लगा रही है वहीं दूसरी ओर आज बजट सत्र के दौरान पंजाब सरकार की ओर से व्यापारी भाइयों को 24 घंटे दुकानें खुली रख व्यापार करने का आदेश जारी किया है। यह व्यापारियों  के साथ पंजाब सरकार का मजाक है। पंजाब के कई शहरों में रात्रि 11 से सुबह पांच बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। कर्फ्यू में व्यापारी दुकान कैसे खोलेंगे। उक्त बात भाजपा के जिला व्यापार सेल के प्रधान हरकेश मित्तल ने कहे।

यह भी पढ़ें-Ayodhya Ram Mandir Donation: पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने राम मंदिर निर्माण काे दिए 2.01 लाख

हरकेश मित्तल ने आगे कहा कि जिस प्रकार पंजाब में क्राइम बढ़ रहा है उससे व्यापारी दिन में तो सुखी नहीं है अगर रात्रि में भी उन्होंने दुकान खोली तो सरकार व्यापारियों के हित के लिए क्या सिक्योरिटी देगी। इसके बारे में उन्होंने बजट सत्र में कुछ नहीं बताया। हरकेश ने कहा कि पंजाब सरकार अगर जनता के हित की बात करती तो वह पेट्रोल और डीजल के रेट  में से वैट कम कर उनको राहत दे सकती थी जबकि केंद्र सरकार ने कई बार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लेकर आने को कहा है। हालांकि कुछ  राज्य ऐसे है जो यह बात मानने को तैयार नहीं है।

वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसीअधूरी

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने  व्यापारियों के लिए तो कुछ नहीं किया है जो उन्होंने वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लागू की है वह भी आधी अधूरी है जिसका व्यापारियों को कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ है व्यापारियों  का करोड़ों रुपए पंजाब सरकार के पास पड़े है परंतु सरकार हर वक्त  कंगाली का रोना रोकर उनके वैट रिफंड   नहीं कर रही है। बजट में सरकार ने व्यापारी हितों की बजाए अपने हितों का ही ध्यान रखा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी