लुधियाना के हैबोवाल में सोफा गोदाम में लगी भयंकर आग, आसपास के एरिया में फैली दहशत

Ludhiana Habowal Fire लुधियाना के हैबोवाल में एक सोफा गोदाम में भयंकर आग लग गई है। इससे आसपास के लोगों में दशहत फैल गई है। आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा रही हैं। दमकल की गाड़िायं मौके पर हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 01:35 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 02:14 PM (IST)
लुधियाना के हैबोवाल में सोफा गोदाम में लगी भयंकर आग, आसपास के एरिया में फैली दहशत
लुधियाना के हैबोवाल में एक गोदाम मेंं भयंकर आग लग गई है। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। हैबोवाल के रणजोध पार्क इलाके के एक सोफा फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक आग को बुझाया नही जा सका था। बताया जा रहा है कि आग एकाएक लगी और देखते ही देखते उसने पूरी दाेमंजिला इमारत को अपने चपेट में ले लिया।

घटना रविवार दोपहर 1:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि रणजोध पार्क की गली नंबर 4 ब्लॉक 34 इलाके में स्थित खन्ना सोफा रिपेयर के गोदाम के सामने खाली प्लॉट में पढ़े कूड़े ओर कबाड़ में अचानक आग लग गई। सोफा गोदाम के बाहर सड़क पर भी सोफे के फ्रेम पड़े हुए थे। जिनसे बाहर पड़े उन फ्रेम  को भी आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने गोदाम की दोनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग का पता चलते ही गोदाम के मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही हंबड़ा रोड स्थित फायर स्टेशन से एक तथा फायर ब्रिगेड हेड क्वार्टर से 2 गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। घटना के बाद घटनास्थल पर लाेगाें की भारी भीड़ लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उससे साथ वाली इमारतों में रहने वाले लोगों को खतरा पैदा हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे फायर ब्रिगेड को काम करने में दिक्कत हो रही थी।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में उतरे कर्मचारी, मजदूर और पेंशनर्स

यह भी पढ़ें : जवान ने दिल्ली व राजस्थान में बनाए अमृतसर की लड़की से संबंध, दोस्तों से भी करवाया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ पीजीआइ का शोध: Covid19 से बचना है तो खूब सेकें धूप, Vitamin D के येे भी हैं स्रोत 

यह भी पढ़ें : विहिप ने सार्वजनिक किए देशभर के लव जिहाद के मामले, हरियाणा पर बढ़ा कानून का दबाव 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी