Move to Jagran APP

चंडीगढ़ पीजीआइ का शोध: Covid19 से बचना है तो खूब सेकें धूप, Vitamin D के येे भी हैं स्रोत

चंडीगढ़ पीजीआइ के शोध में सामने आया है कि जिन लोगों में विटामिन डी की मात्रा ठीक है उनमें कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता अधिक है। विटामिन डी कोरोना से बचाव में काफी मददगार साबित हो रहा है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 29 Nov 2020 12:55 PM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2020 01:55 PM (IST)
चंडीगढ़ पीजीआइ का शोध: Covid19 से बचना है तो खूब सेकें धूप, Vitamin D के येे भी हैं स्रोत
विटामिन डी की कमी है तो सेकें धूप। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। पीजीआइ चंडीगढ़ (Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh) द्वारा हाल ही में किए गए एक शोध में साबित हुआ है कि विटामिन डी (Vitamin D) सप्लीमेंट से कोरोना संक्रमण (Covid19) से जल्द उभरा जा सकता है। पीजीआइ के एंडोक्रोनोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एंड हेड डॉ. अनिल भंसाली, डॉ. आशु रस्तोगी, डॉ. निरंजन खरे, डॉ. विकास सूरी, डॉ. नारायण, डॉ. नरेश सचदेवा, डॉ. जीडी पूरी और डॉ. पंकज मलहोत्र की टीम ने यह शोध किया है।

loksabha election banner

डॉ. आशु रस्तोगी ने बताया कि विटामिन डी सप्लीमेंट की हाई डोज से बहुत ही कम समय में संक्रमण से उभरा जा सकता है। यहां तक कि कोरोना संक्रमण की मात्रा को शरीर में कम किया जा सकता है। डॉ. आशु रस्तोगी ने बताया कि पीजीआइ ने 40 कोरोना संक्रमित मरीजों को इस शोध में शामिल किया। इन 40 कोरोना संक्रमित मरीजों में विटामिन डी की कमी पाई गई थी। सप्लीमेंट के हाई डोज देकर दो अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया। 60 हजार आइयू की डोज देकर मरीज को ठीक किया जा सकता है।

बता दें, हाल में अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में भी इस शोध हुआ था। इस शोध में भी सामने आया कि विटामिन डी कोरोना संक्रमण से बचाव में कारगर है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यदि व्यक्ति में विटामिन डी पर्याप्त मात्रा में है तो उसे खतरा व गंभीर जटिलता का खतरा कम है। दरअसल, विटामिन डी एक हार्मोन है जिसकी उत्पत्ति हमारी त्वचा सूर्य की किरणों के संपर्क में आने पर करती है। यह शरीर में कैल्शियम और फास्फेट की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करता है।

विटामिन डी की कमी के लक्षण

  • थकान व कमजोरी होना तथा चलते समय घुटनों में आवाज निकलना
  • मांसपेशियों व हड्डियों में कमजोरी
  • बेचैनी व व्यवहार में चिड़चिड़ापन
  • महिलाओं में मासिक धर्म में अनियमितता, बाल झड़ना
  • इम्यून सिस्टम कमजोर होना व कमजोर यादाश्त

विटामिन डी के स्रोत

  • विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए सुबह 11 से 1 बजे तक कम से 40 मिनट धूप में बैठना चाहिेए। 
  • अंडा, दुुुुुग्ध प्रोडक्ट, मछली, हरी पत्तेदार सब्जियां भी विटामिन डी का अच्छा स्रोत हैं। 

यह भी पढ़ें : हरियाणा में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में उतरे कर्मचारी, मजदूर और पेंशनर्स

यह भी पढ़ें : जवान ने दिल्ली व राजस्थान में बनाए अमृतसर की लड़की से संबंध, दोस्तों से भी करवाया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें : विहिप ने सार्वजनिक किए देशभर के लव जिहाद के मामले, हरियाणा पर बढ़ा कानून का दबाव 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.