भैया दूज आज: गिफ्ट्स से सजे बाजार

फेस्टिवल सीजन के चलते बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है। वहीं दीवाली के बाद अब जिस त्योहार का सभी को इंतजार है वह है भैया दूज।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 09:00 AM (IST)
भैया दूज आज: गिफ्ट्स से सजे बाजार
भैया दूज आज: गिफ्ट्स से सजे बाजार

फेस्टिवल सीजन के चलते बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है। वहीं दीवाली के बाद अब जिस त्योहार का सभी को इंतजार है वह है भैया दूज। शुक्रवार यह त्योहार है। इसी को लेकर एक दिन पहले बाजारों में खूब रौनक रही। बहन-भाई के प्यार के प्रतीक इस भैया दूज के त्योहार के लिए भी ढेरों गिफ्ट्स आइटम्स से दुकानें सजी रहीं। डिजाइनर चॉकलेट्स

हर त्योहार में मिठास जरूरी होती है और चॉकलेट्स तो एवरग्रीन है ही। भैया दूज के त्योहार पर भी डिजाइनर चॉकलेट्स बाजार में उपलब्ध रहीं। रंग-बिरंगी पैकिंग से तैयार कर इन चॉकलेट्स को आकर्षण लुक दी गई। इस दिन के लिए चॉकलेट्स भी हैप्पी भैया दूज लिखी बाजार में उपलब्ध रही। भैया दूज ग्रीटिंगस

भैया दूज त्योहार के लिए ग्रीटिंगस भी बाजार में उपलब्ध रहे। इन ग्रीटिंगस पर भैया दूज की विशिज लिखी रही और कार्ड के बीच टिक्का, चावल व रौली लगे रहे। बेकरी आइटम

एक तरफ जहां मिठाइयां भी इस त्योहार के लिए तैयार की गई। वहीं बेकरी आइटम्स की इस दिन के लिए पूरी डिमांड रही। तरह-तरह के नमकीन व बिस्कुट की पैकिंग्स, ड्राई केक, जूस की पैकिंग्स इस विशेष दिन के लिए मार्केट में डिजाइनर लुक दे सजाए गए। डिजाइनर गिफ्ट आइटम्स

भैया दूज पर राखी के त्योहार की तरह ही ढेरों गिफ्ट्स आइटम्स बाजार में सजे दिखे। हर आयु वर्ग के लिए गिफ्ट्स अलग-अलग रहे। विशेष कर छोटे बच्चों के लिए कार्टून करेक्टर बैग्स, स्टेशनरी का सामन, डियोडरेंट शामिल रहे। और तो और रिटर्न में बहनों के लिए भी उनके पसंदीदा कार्टून करेक्टर में स्टेशनरी का सामान डिस्पले किया दिखा। -राधिका-----

chat bot
आपका साथी