रंगोलियों से सजेंगे रथयात्रा के मार्ग

संस, वि लुधियाना : सतगुरु बावा लाल दयाल के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में 20 जनवरी को विशाल रथय

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 06:24 PM (IST)
रंगोलियों से सजेंगे रथयात्रा के मार्ग
रंगोलियों से सजेंगे रथयात्रा के मार्ग

संस, वि लुधियाना :

सतगुरु बावा लाल दयाल के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में 20 जनवरी को विशाल रथयात्रा श्रीरामलीला दरेसी मैदान से तीन बजे निकाली जाएगी। रथयात्रा के लिए बुधवार को न्यू शिवाजी नगर स्थित, मंदिर श्री बावा लाल में कार्यकारिणी सदस्यों व सेवको ने बैठक की। इस अवसर पर मुख्य सेवादार राजेंद्र शर्मा ने रथयात्रा में किए जा रहे कार्य की समीक्षा की।

शर्मा ने बताया की रथयात्रा श्री रामलीला दरेसी मैदान से आरंभ होकर प्रताप बाजार, गिरिजाघर चौक, चौड़ा बाजार, तीन नंबर डिवीजन, बावा थान सिंह चौक से होते हुए मंदिर प्रांगण में महाआरती के साथ संपन्न होगी। पूरे रथयात्रा मार्ग को सुंदर रंगोलियों से सजाया जाएगा।

सभी श्रद्धालुओं को श्री राधे राधे जी का तिलक लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगत को प्रसाद देने के लिए 21000 पैकेट तैयार किए गए हैं। ठीक एक बजे दोपहर ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। इस दौरान गुरु कृपा संकीर्तन मंडली संकीर्तन करेंगी। इस अवसर पर राहुल वाही, सिकंदर, बुद्धिश्वर भारद्वाज, विजय, विनोद, ओम प्रकाश, राकेश, अजय, अनिल गुलशन, प्रदीप, राजिंदर नीटा, राजेश प्रभाकर, राजेंद्र पराशर, नरेश, उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी