Alumni Meet In Ludhiana: लुधियाना GNDEC के पूर्व छात्राें ने कालेज में बिताए दिनाें काे किया याद

Alumni Meet In Ludhiana गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज में एलुमनी मीट आयोजित की गई। इस दाैरान पूर्व छात्राें का उत्साह देखते ही बनता था। कालेज प्रिंसिपल डा. सहजपाल सिंह ने मौजूदा छात्रों की मदद करने के लिए सभी पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 02:58 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 02:58 PM (IST)
Alumni Meet In Ludhiana: लुधियाना GNDEC के पूर्व छात्राें ने कालेज में बिताए दिनाें काे किया याद
लुधियाना के जीएनडीईसी में आयोजित एलुमनी मीट के दौरान पुरस्कृत होने वाले पूर्व छात्र। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज (GNDEC) में एलुमनी मीट आयोजित की गई। कार्यक्रम पंजीकरण के साथ शुरू हुआ, जिसमें 1960 से लेकर अलग-अलग बैचों और विभिन्न शाखाओं के 80 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया। प्रोग्राम समन्वयक डा. हरविंदर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए नौकरी के अवसरों में वृद्धि करना, छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करना, बेहतर शोध परियोजना प्रदान करवाना, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को स्कालरशिप प्रदान करना है। इस मौके पर पूर्व छात्रों ने अपने कालेज दिनों को याद किया। इस दाैरान पूर्व छात्राें का उत्साह देखते ही बनता था।

यह भी पढ़ें-कई तरह की बीमारियों से बचाएगी यह मक्की, PAU लुधियाना ने 10 वर्ष के शोध के बाद तैयार की नई किस्म PMH13

कालेज प्रिंसिपल ने मौजूदा छात्रों का जताया आभार

कालेज प्रिंसिपल डा. सहजपाल सिंह ने मौजूदा छात्रों की मदद करने के लिए सभी पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया। निदेशक ननकाना साहिब शिक्षा ट्रस्ट इंद्रपाल सिंह ने पूर्व छात्रों के प्रयासों की सराहना की। पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय एमआरएस के कुलपति डा. बूटा सिंह को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने एलुमनी कार्प्स फंड के अवसर पर बात की जो छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रभावी है। एलुमनी अफेयर्स के समन्वयक प्रो. हरमीत सिंह गिल ने कार्यक्रम का विस्तृत विवरण दिया।

यह भी पढ़ें-मनपसंद सब्जी बनाने को लेकर झगड़ा, पटियाला में नाबालिग बहनों ने निगली सल्फास; एक की मौत

यह भी पढ़े-लुधियाना के पूर्व मेयर हाकम सिंह ग्यासपुरा का निधन, नगर निगम की शाम काे हाेने वाली बैठक रद

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी