मकान में छिपा रखी थी अवैध शराब, ठेकेदार ने पकड़वाया

जेएनएन, खन्ना शहर के बिलां वाली छप्परी इलाके में एक पुराने मकान में अवैध शराब छिपाकर रखी गई थी, जि

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 11:04 PM (IST)
मकान में छिपा रखी थी अवैध शराब, ठेकेदार ने पकड़वाया

जेएनएन, खन्ना

शहर के बिलां वाली छप्परी इलाके में एक पुराने मकान में अवैध शराब छिपाकर रखी गई थी, जिसका पर्दाफाश वीरवार की रात को शराब के एक ठेकेदार ने पुलिस को साथ ले जाकर करवाया। हालांकि पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई, लेकिन मकान से 47 बोतलें देसी शराब के अलावा 31 खाली पेटियां भी बरामद की गईं। जानकारी के अनुसार एक शराब ठेकेदार को सूचना मिली कि एक मकान में अवैध शराब का धंधा चल रहा है। ठेकेदार ने पुलिस को साथ लेकर वहां रेड की। मकान को ताला लगा हुआ था। इसके बाद एसपी (मुख्यालय) गुरदीप ¨सह पुलिस फोर्स सहित पहुंचे। पार्षद सर्वदीप ¨सह कालीराव को बुलाकर उनकी उपस्थिति में ताला तोड़ा गया तो मकान में 47 बोतल देसी शराब बरामद की गई। गत्ते की 31 खाली पेटियां भी मकान से मिलीं। एक्साइज इंस्पेक्टर दीवान चंद भी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी हुई थी।

chat bot
आपका साथी