पंजाब टैक्स बार एसोसिएशन ने मुद्दों पर की चर्चा

जासं, लुधियाना पंजाब टैक्स बार एसोसिएशन व डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन सेल्स टैक्स की बैठक अध

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 11:38 PM (IST)
पंजाब टैक्स बार एसोसिएशन ने मुद्दों पर की चर्चा

जासं, लुधियाना

पंजाब टैक्स बार एसोसिएशन व डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन सेल्स टैक्स की बैठक अधिकारियों संग होटल फ्रेंड्स रिजेंसी में हुई। इसमें वैट कानूनों में सुधार लाने व विभाग में कार्य को सही ढंग व व्यवहारिक रूप में करने पर चर्चा हुई। प्रधान अशोक कुमार जुनेजा व महासचिव बीआर कौशल द्वारा उठाए मुद्दों पर एडीशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर पंजाब अमरीक सिंह व नाइटीएलएस कंप्यूटर सिस्टम पंजाब की सीईओ सुरिंदर कौर बराड़ ने कहा कि इन सभी मामलों को अनुराग वर्मा आईएसएस ईटीसी पंजाब के ध्यान में लाकर इन पर अमल करने को कहेंगे। पीटीबीए व डीटीबीए ने कहा कि पंजाब वैट ट्रिब्यूनल में वकीलों को भी सदस्य बनाना चाहिए व एक वैट ट्रिब्यूनल लुधियाना के लिए गठित हो या चंडीगढ़ में पंजाब वैट ट्रिब्यूनल के चेयरमैन या सदस्य यहां कैंप के रूप में सुनवाई करें, इससे बार सदस्यों को बड़ी सुविधा होगी। जुनेजा व कौशल ने सुझाव दिया कि आयकर एक्ट में जिस प्रकार रिवाइजड रिटर्न दाखिल करने का प्रावाधान है, वैसा ही पंजाब एक्ट में होना चाहिए। आइटीसी से संबंधित सैक्शन में किए गए बदलावों में कई समस्याएं हैं, इनका समाधान किया जाए। इस समय अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि विभाग द्वारा ग्रोथ के लिए मिलकर काम किया जाएगा। इस मौके पर एसपीएस गौत्रा, जसपाल गर्ग, एलके जैन, लक्ष्मण सिंह, पवन गर्ग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी