पुलआउट..तेंदुआ पकड़ने को पिंजरा रख की खानापूर्ति

संवाद सहयोगी, माछीवाड़ा साहिब गाव प्वात में तेंदुए द्वारा बीते दिनों एक व्यक्ति को जख्मी करने के बा

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 09:21 PM (IST)
पुलआउट..तेंदुआ पकड़ने को पिंजरा रख की खानापूर्ति

संवाद सहयोगी, माछीवाड़ा साहिब

गाव प्वात में तेंदुए द्वारा बीते दिनों एक व्यक्ति को जख्मी करने के बाद वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को पकड़ने के लिए शनिवार को खाली पिंजरा रखकर खानापूर्ति करके चलते बने।

गाव प्वात निवासी न¨रदर सिंह, अवतार सिंह ने बताया कि गत शाम आदमखोर तेंदुआ प्वात पुल से हेड़ीया रोड पर गन्ने के खेत में किसी शिकार को मारकर खा रहा था। उस समय वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने तेंदुए के पैरों के निशान पर पीओपी डालकर उसे उठाया भी था। लेकिन वन विभाग की टीम के पास इस तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई समान न होने के चलते वह गन्ने के खेत के नजदीक नहीं गए व पुलिस द्वारा दूर खड़े लोगों को वहा से भेज दिया गया। गाव वालों ने प्रशासन द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए दिखाई जा रही लापरवाही पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की नजरों में लोगों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है, इसलिए तीन दिन बाद भी तहसील स्तर का एसडीएम, तहसीलदार या कोई भी अधिकारी मौके पर आकर इस जानवर को पकड़ने की कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए एक खाली पिंजरा उस गन्ने के खेत में लगाकर खानापूर्ति कर दी गई।

--

बाक्स

--

तेंदुआ काबू करने के दिए निर्देश

वन विभाग की लापरवाही संबंधी जिला फॉरेस्ट अधिकारी दलजीत सिंह बराड़ ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार गन्ने के खेत में तेंदुआ नहीं था। लेकिन वन अधिकारियों द्वारा तेंदुआ होने की पुष्टि की बात पर उन्होंने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए ही खेत में खाली पिंजरा लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तेंदुए को काबू करने के लिए अधिकारियों को पिंजरे में मीट के टुकड़े रखने के भी निर्देश दिए हैं।

--

घरों से बाहर न आएं लोग

क्षेत्र में तेंदुए की खबर फैलने से गावों में दहशत का माहौल है। इस कारण बीती रात कई गावों के गुरुद्वारों में माइक के जरिए लोगों को इस जानवर से बचने के लिए सचेत किया गया और लोगों को अपील की गई कि रात्रि के समय कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर ना आए और न ही अपने घरों के दरवाजे खुले छोड़ें।

chat bot
आपका साथी