विश्व कबड्डी कप में स्वीडन व कैनेडा को लेकर असमंजस

कृष्ण गोपाल, लुधियाना पांचवें विश्व कबड्डी कप के आयोजन को 11 दिन शेष हैं, लेकिन अभी तक पुरुष वर्ग

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 08:36 PM (IST)
विश्व कबड्डी कप में स्वीडन व कैनेडा को लेकर असमंजस

कृष्ण गोपाल, लुधियाना

पांचवें विश्व कबड्डी कप के आयोजन को 11 दिन शेष हैं, लेकिन अभी तक पुरुष वर्ग में टीमों का पक्का होना असमंजस बना है। जबकि महिला वर्ग की आठ टीमों ने आने की हामी भर दी है।

पंजाब सरकार द्वारा 6 से 20 दिसंबर तक कराए जा रहे विश्व कबड्डी कप को लेकर टीमों की आनाकानी के कारण आयोजकों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इस कारण टीमों के बीच जो शेड्यल बना है वह जारी नहीं किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पुरुष वर्ग में 10 टीमें व महिला वर्ग में 8 टीमों को रखा गया है। हालांकि आयोजकों की ओर से पुरुष वर्ग में 11 टीमों को रखने का विचार है, लेकिन दो टीमों की पूरी स्थिति स्पष्ट न होने के कारण अभी तक कबड्डी मैचों के शेडूयल में देरी हो रही है।

इससे पहले गत मंगलवार को पंजाब कबड्डी एसोसिएशन प्रधान सिकंदर सिंह मलूका ने बताया कि पुरुष वर्ग में स्वीडन पहली बार हिस्सा लेगा, वहीं महिला वर्ग में नई टीम एजरबेरियन टीम को शामिल किया गया। स्वीडन की अभी तक पूरी तरह स्वीकृति नहीं दिख रही है, लड़कियों में एजरबेरियन आएगी।

पुरुष वर्ग में भारत सहित पाक, स्पेन, इंग्लैंड, यूएसए, अर्जेटीना, ईरान, डेनमार्क, आस्ट्रेलिया, कनाडा को रखा गया। वहीं महिला वर्ग में भारत, डेनमार्क, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, मैक्सिको, पाक, यूएसए सहित नई टीम एजरबेरियन को शामिल किया गया है।

एक दो दिन में स्पष्ट होगी स्थिति

इस संबंध में पंजाब कबड्डी एसोसिएशन कन्वीनर रुपिंदर सिंह रवि का कहना है कि दोनों टीमों के आने की पूरी उम्मीद है। एक दो दिन में स्पष्ट हो जाएगा।

भारतीय महिला कबड्डी कैंप के दूसरे दिन पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान सिकंदर सिंह मलूका ने औचक निरीक्षण किया व सभी गतिविधियों संबंधी जानकारी ली।

मंगलवार को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में कैंप का प्रथम चरण था, जबकि दूसरा चरण गुरु नानक स्टेडियम में होगा।

पुरुष व महिला वर्ग के 14-14 खिलाड़ियों का चयन होगा

कैंप की अगुआई कर रही कोच जसकरण ने बताया कि सुबह तड़के पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन सिकंदर सिंह मलूका ने कैंप का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों की प्रेक्टिस संबंधी गतिविधियों के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को कराए जा रहे 5वें विश्व कबड्डी कप को लेकर भारतीय पुरुष व महिला टीम का 14-14 खिलाड़ियों का चयन कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी