भक्तों ने की मां कात्यायनी की पूजा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नवरात्र के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 10:32 PM (IST)
भक्तों ने की मां कात्यायनी की पूजा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नवरात्र के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। वहीं कहीं भजन संध्या व कहीं रामलीला का मंचन भी जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की छठी शक्ति कात्यायनी माता की पूजा-अर्चना की।

जगराओं पुल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में पूनम गुप्ता एंड पार्टी ने मां का गुणगान कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस अवसर पर संजय महिंद्रु, केसी गुप्ता, बलवीर गुप्ता, जगदीश राज शर्मा, अश्वनी जैन, विमल महिंद्रु, संदीप गुप्ता, वरुण महिंद्रु, राज शर्मा, अविनाश सिक्का आदि उपस्थित थे। उधर, श्री नवदुर्गा माता मंदिर सराभा नगर में श्री नवदुर्गा ट्रस्ट की ओर से आयोजित रामलीला में कलाकारों ने अपनी भूमिका से श्रद्धालुओं को अभिभूत किया। इस अवसर पर सुभाष दुग्गल, सतीश मल्होत्रा, मनीष गुप्ता, डॉ. अशोक थापर, बॉबी दुग्गल, नीटा बस्सी, सुशील भल्ला, हरीश अग्रवाल, राजपाल अस्थीर, सुभाष घई, मुनीष गुप्ता, राकेश चड्ढा, एसके चितकारा, अनिल बस्सी आदि मौजूद थे। इसके अलावा मां वैष्णो देवी चौक नजदीक डिवीजन नंबर 3 में स्थित मा वैष्णो देवी स्वर्ण मंदिर, आत्म नगर में मां चिंतपूर्णी मंदिर, शाम नगर श्री नव दुर्गा माता मंदिर, फव्वारा चौक स्थित श्री ज्वालामुखी मंदिर में भी मां की पूजा-अर्चन की गई।

chat bot
आपका साथी