छात्रा की हत्या करने वाले को मिले फांसी की सजा : कटारिया

शिवसेना नेता जगदीश कटारिया ने वल्लभगढ़ (हरियाणा) में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने की घटना को निंदनीय बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:07 PM (IST)
छात्रा की हत्या करने वाले को मिले फांसी की सजा : कटारिया
छात्रा की हत्या करने वाले को मिले फांसी की सजा : कटारिया

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शिवसेना (बाल ठाकरे) पंजाब के सीनियर उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया ने वल्लभगढ़ (हरियाणा) में एक युवक की ओर से कालेज से बाहर निकल रही छात्रा की गोली मारकर हत्या करने की घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि देश में मासूम बच्चों, महिलाओं विशेषकर बेटियों के प्रति अपराध व अपराधियों को लाभहानी की नजर से देखने की हरकत मानवता के सौदागर ही कर सकते हैं। हत्या करने वाले दोषियों को छह माह के भीतर फांसी के फंदे तक पहुंचाने का कानून बनाना चाहिए। जगदीश कटारिया ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग की कि मृतका के परिवार की मांगों को स्वीकार किया जाए। इस मौके शिव सेना नेता इन्द्रपाल मनचंदा, सुनील सहगल व मोनू कश्यप उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी