साइकिल राइडिंग से बुराइयों को खत्म करने का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, कपूरथला : स्वच्छ वातावरण, सांप्रदायिक सद्भावना व राष्ट्रीय एकता का संदेश दे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Oct 2017 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 07 Oct 2017 08:27 PM (IST)
साइकिल राइडिंग से बुराइयों को खत्म करने का दिया संदेश
साइकिल राइडिंग से बुराइयों को खत्म करने का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, कपूरथला : स्वच्छ वातावरण, सांप्रदायिक सद्भावना व राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के उद्देश्य से शनिवार को डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद तय्यब की अगुवाई में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभिन्न समाज सेवी संगठनों, राजनीतिक दलों के नेताओं व धार्मिक जत्थेबंदियों के अलावा अलग-अलग स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों की तरफ से बेहद उत्साह के साथ हिस्सा लिया गया। सिविल रेस्ट हाउस से आरंभ हुई 10 किलोमीटर लंबी साइकिल राइड के जरिए साक्षरता, नारी सशक्तिकरण और ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक करने का प्रयास किया गया।

डिप्टी कमिश्नर कम प्रधान जिला रेडक्रास सोसायटी कपूरथला मोहम्मद तय्यब की अध्यक्षता में गठित किए गए कपूरथला साइक¨लग क्लब की पहली साइकिल राइड अमिट छाप छोड़ते हुए संपन्न हुई। डीसी मोहम्मद तय्यब व उनकी पत्नी डॉ. मिसबा खान ने करीब 10 किलोमीटर की राइड के दौरान साइकिल चला कर एक मिसाल पेश की। विशेष बात यह कि वह अपने घर से ही साइकिल पर आए और वापस घर भी साइकिल पर ही गए। इस मौके एडीसी जनरल राहुल चाबा, एडीसी डी अवतार ¨सह भुल्लर, सहायक कमिश्नर मेजर डॉ. सुमित मुद्ध, कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत ¨सह के निजी सहायक मनजीत ¨सह निझ्झर के अलावा समूह जिला अधिकारी अपनी साइकिल सहित शामिल हुए।

सिविल रेस्ट हाउस से आरंभ हुई यह राइड डीसी चौक से आर्मी कैंटीन चौक तक व कांजली रोड पर स्थित मछली पूंग फार्म बीड शिकारगाह पहुंची। जहां डीसी और अन्य अधिकारियों व समाज सेवी संस्थाओं की ओर से पौधे लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके उपरांत करवाए गए समारोह में डीसी मुहम्मद तय्यब ने बताया कि इस साइक¨लग क्लब का उद्देश्य जिला निवासियों को स्वच्छ वातावरण, स्वच्छता सांप्रदायिक सदभावना, राष्ट्रीय एकता, साखरता, नारी सशक्तिकरण, खेल व ट्रैफिक नियमों आदि के प्रति जागरूक करने के अलावा समाज में पल रही सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर मुहिम छेड़ना है। उन्होंने शहर निवासियों को इस क्लब के साथ जुड़ने का निमंत्रण देते कहाकि यह एक खुला मंच है और कोई भी इसमें शामिल होकर समाज सेवा के लिए अपना योगदान दे सकता है।

इस मौके 50 हजार किलोमीटर से अधिक साइकिल चलाने वाले बुजुर्ग साइक्लिस्ट बलजीत महाजन जालंधर ने भी अपने तजुर्बे सांझे किए। रैड क्रास सोसायटी के सचिव आरसी बिरहा ने प्रत्येक सदस्य का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एसडीएम भुलत्थ डा. संजीव शर्मा, सिविल सर्जन डा. हरप्रीत ¨सह काहलों, नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसर कुलभूषण गोयल, तहसीलदार मनवीर ¨सह ढिल्लों, सुपरडेंट जेल डीके सिद्धू, मुख्य कृषि अफसर रवेल ¨सह औलख, डिप्टी डायरेक्टर मछली पालन विद्या सागर, अंबेडकर मिशन सोसायटी के प्रधान गुरमुख ¨सह ढोड़, मनोचित्सक डा. संदीप भोला, जिला मास मीडिया अफसर प्रगट ¨सह, आरके बावा, न¨रदर ¨सह चीमा, एडवोकेट जसपाल गिल, सेवा मुक्त डीएसपी शिवदेव ¨सह काहलों, बलवंत ¨सह बल, गुरबचन ¨सह बंगड़, प्रो. सरबजीत ¨सह धीर, प्रि. बल¨वदर ¨सह, सरवन ¨सह कूका, अमनदीप सहोता के अलावा पुलिस अधिकारियों, सेना के 36 ब्रिगेड के अधिकारियों, कपूरथला बाई साइकिल क्लब के सदस्यों और सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी