बारहवीं में श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी छाए

श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की होनहार छात्रा अमनीत कौर पुत्री बलवीर सिंह ने बारहवीं कक्षा के घोषित परिणामों में 97.8 प्रतिशत (440/450) अंक लेकर कपूरथला जिले में दूसरा और सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक में पहला स्थान पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 01:00 AM (IST)
बारहवीं में श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी छाए
बारहवीं में श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी छाए

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की होनहार छात्रा अमनीत कौर पुत्री बलवीर सिंह ने बारहवीं कक्षा के घोषित परिणामों में 97.8 प्रतिशत (440/450) अंक लेकर कपूरथला जिले में दूसरा और सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक में पहला स्थान पाया है। स्कूल प्रि. विनोद खजुरिया ने बताया कि मेडिकल ग्रुप में पूनमदीप कौर 89.1 प्रतिशत, शबनमप्रीत कौर 87.33 प्रतिशत और एकनूर सिंह 82.66 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कियो।

उन्होंने बताया कि नॉन मेडिकल में तेजवंत सिंह 86.22 प्रतिशत, इंद्रजीत कौर 78.22 प्रतिशत और गुरप्यार सिंह 76.44 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। वहीं कामर्स ग्रुप में अमनीत कौर 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिला में दूसरा और ब्लॉक में पहला पाया। इसी प्रकार जसप्रीत कौर 94.7 प्रतिशत, खुशबू अरोड़ा 94.2 प्रतिशत और गगनदीप ने 91.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आर्ट्स ग्रुप में संदीप सिंह 90 प्रतिशत, पूर्व पुरी 89.55 प्रतिशत और भुपिदर कौर 88.44 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान बीबी गुरप्रीत कौर, डायरेक्टर इंजी. हरनियामत कौर, एडमिनस्ट्रेटर इंजी. नमृता कौर और प्रि. विनोद खजुरिया ने होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया और अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया।

chat bot
आपका साथी