जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर महिला मोर्चा ने कैप्टन सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पंजाब में बढ़ रही नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मोना जयसवाल के दिशा-निर्देशों पर भाजपा महिला मोर्चा ने पंजाब की कैप्टन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 01:31 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 01:31 AM (IST)
जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर महिला मोर्चा ने कैप्टन सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर महिला मोर्चा ने कैप्टन सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : पंजाब में जहरीली शराब ने ऐसा जहर घोला कि अब तक 110 से ज्यादा परिवार उजड़ चुके हैं। जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। पंजाब में बढ़ रही नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मोना जयसवाल के दिशा-निर्देशों पर भाजपा महिला मोर्चा ने पंजाब की कैप्टन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी के तहत जिला कपूरथला की भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जसविंदर कौर ने जहरीली शराब की बिक्री को लेकर अपनी टीम के सदस्यों के साथ फगवाड़ा के गोल चौक में काग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान महिला सदस्यों ने हाथ में रोष लिखी पंक्तिया लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जसविंदर कौर ने कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है। पंजाब में ऐसा कभी नहीं हुआ। यह सरकार और पुलिस की जानकारी के बिना नहीं हो सकता है। इसीलिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क‌र्फ्यू के बीच शराब का कच्चा माल कैसे आया है, यह एक सोचने वाली बात है। जसविंदर ने कहा कि लॉकडाउन दौरान पंजाब में शराब की बेतहाशा बिक्री होती रही व काग्रेसी नेताओं ने माफिया के साथ मिल कर करोड़ो तो कमाए लेकिन नशे की दलदल से बर्बाद हो रहे परिवारों की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि चुनाव दौरान कैप्टन सरकार ने गुटका साहिब हाथ में पकड़कर कहा था कि पंजाब में नशे का खात्मा करेंगे। लेकिन पंजाब में दिन व दिन नशा बढ़ रहा है। जसविंदर ने कहा कि कैप्टन ने पंजाब की जनता को झूठे वादे कर सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब सरकार का झूठा मुखौटा जनता के सामने आ चुका है जिसका जबाव जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में देगी।

chat bot
आपका साथी